29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

फर्जी शिक्षकों से हुई 133 करोड़ रुपये की वसूली*

*फर्जी शिक्षकों से हुई 133 करोड़ रुपये की वसूली*

*लखनऊ,*
*बेनकाब 24×7*
*दीपक अग्निहोत्री*

फर्जी शिक्षक चिह्नित हुए 1337 और एफआईआर दर्ज हुई केवल 1212 के खिलाफ, वहीं वसूली केवल 287 शिक्षकों से की गई। फर्जी शिक्षकों से अब तक 133.93 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है। इस ढीली कार्रवाई को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने नाराजगी जताई है। प्रमुख सचिव जल्द ही अपर जिलाधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक करेंगे।

 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने फर्जी शिक्षकों का ब्यौरा जारी करते हुए कहा है कि 1337 शिक्षकों फर्जी पाया गया लेकिन इनमें से केवल 1323 की सेवा समाप्ति की गई है। वहीं इनमें केवल 1212 के खिलाफ एफआईआर की गई। वसूली की कार्रवाई बहुत ढीली है। केवल 287 से वसूली हो पाई है जबकि 624 शिक्षकों की वसूली का आगणन हो चुका है और 500 को नोटिस जारी किया गया है। 143 के लिए आरसी जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा, महोबा से एक भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एसआईटी, एसटीएफ व विभिन्न जांचों में फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी पाए हुए शिक्षकों की जांच विभाग करा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!