39 C
Lucknow
Tuesday, May 14, 2024

मनबढ़ दबंगो ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट, परिवार हुआ बेसहारा*

*मनबढ़ दबंगो ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट, परिवार हुआ बेसहारा*

शाहगंज तहसील क्षेत्र के बड़ागांव निवासी गोविंद अग्रहरी नहर किनारे अंडा की दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। रोज की तरह गोविंद शुक्रवार तारीख 19/04/2024 को अपने दुकान पर बैठ कर दुकानदारी कर रहे थे रात के करीब 8:00 बजे एक चार पहिया वाहन दुकान के पास आकर रूकी और अंडे मांगने लगे दुकान पर भीड़ होने के नाते गोविंद से कुछ देर हो गई। इसी बात को लेकर गाड़ी में बैठे युवक गाली देने लगे और मारने पीटने की धमकी देने लगे। लोगो की माने तो सभी युवक नशे में थे और चौराहे पर काफी लोग इकट्ठा हो गए जिससे मनबढ़ युवक वहां से निकल गए । तब गोविंद भी निर्भय होकरअपनी दुकानदारी में लग गए पास के गांव में बारात आने के कारण दुकान बंद करने में थोड़ा समय हो गया बाकी चौराहे की लगभग सभी दुकानें बंद हो चुकी थी। इस बात का फायदा उठाते हुए पहले से घात लगाए उपद्रवी दो गाड़ी में भरकर पुनः वापस आकर गोविंद व उनके लड़के अनुराग को मारने लगे शोर सुनकर गोविंद के छोटे भाई पप्पू बचाव के लिए दौड़े तो दबंगो ने पप्पू को भी मारकर घायल कर दिया। गोविंद के सर पर बांस के डंडे से इतना जोरदार प्रहार किया की मौके पर ही गोविंद बेहोश होकर गिर पड़े। किसी तरह अपनी जान बचाकर परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर चोटिल लोगो को अस्पताल भेजा। जहां गोविंद की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था और इलाज के दौरान शनिवार की रात करीब 10 बजे गोविंद की मौत हो गई। और इधर पुलिस बदमाशों के खोजबीन में लग गई काफी देर तक खोजबीन करने के बाद पुलिस ने कुछ दबंगो को घटना वाले रात ही गिरफ्तार कर लिया बाकी शेष बचे हुए की तलाश में जुट गईं ।इधर गोविंद की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बच्चो को सदमा सा लग गया है की पापा को अचानक क्या हो गया ।गोविंद ही मात्र एक जरिया थे जिनसे पूरे परिवार का जीवकोपार्जन चल रहा था । बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्चा कैसे चलेगा यही सब सोच कर स्थानीय लोगो में भी काफी चिंता है।लोगो का कहना की अब सरकार द्वारा ही कुछ मदद मिलने से परिवार को कुछ राहत मिल सकता है। और लोगो की मांग है की दोषियों के घर बुलडोजर चले और उन्हें फांसी हो ताकि गोविंद के परिवार को न्याय मिल सके । जहां योगी सरकार भय मुक्त उत्तर प्रदेश को बनना चाहती है वहीं इस प्रकार की घटना सरकार को चुनौती देने का काम कर रही है।

*रिपोर्ट राजीव श्रीवास्तव*

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!