39 C
Lucknow
Tuesday, May 14, 2024

व्यापारी उत्पीड़न को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

व्यापारी उत्पीड़न को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

पुलिस द्वारा दुकान में तोड़ फोड़ व दुर्व्यवहार, आए दिन दुकानों से चोरियां आदि पर पुलिस की शिथिलता आदि को लेकर व्यापारियों में रोष

शाहगंज जौनपुर

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत व्यापारियों के साथ आए दिन हो रहे उत्पीड़न, पुलिसिया दुर्व्यवहार और आए दिन मोबाइल चोरी आदि के बाबत पुलिस की शिथिलता को लेकर व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। जिस बाबत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शाहगंज इकाई ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा और जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।

श्याम जी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से व्यापारी की दुकान में पुलिस द्वारा अमानवीयता और दुर्व्यवहार करते हुए दुकान में तोड़ फोड़ का विरोध जताया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं हाल ही में स्थानीय पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए व्यापारियों, पालिकाध्यक्ष व सभाषदों द्वारा कोतवाली परिसर के सामने धरने पर बैठ विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की गई थी।

वहीं आरोप यह भी है कि आए दिन दुकानों आदि से मोबाइल आदि की लगातार चोरियां और उनके सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस की शिथिलता, तो वहीं बड़ा गांव के अंडा व्यापारी की निर्मम पिटाई और हत्या को लेकर पुलिस की निष्क्रियता से व्यापारियों में स्थानीय पुलिस को लेकर व्यापक रोष व्याप्त है। इस दौरान मुख्य रूप से एजाज ईदरिशी, विनोद अग्रहरि, विवेक गुप्ता, नीरज अग्रहरि, फैजान अंसारी, अब्दुल्लाह राइन, गुलाम साबिर एखलाक अहमद आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!