41.3 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

शाहगंज तहसील के सबरहद चांदतारा तालाब की फर्जीवाड़े की खुली पोल, तालाब की जमीन चढ़ गई फारुकीया मदरसा के नाम

शाहगंज तहसील के तालाब की फर्जीवाड़े की खुली पोल

मामला शाहगंज तहसील के सब रहद गांव का चांद तारा तालाब की जमीन फारुकीया मदरसे के नाम

30 वर्षों से है वर्ग विशेष का कब्जा फारूकी मदरसा बोली लगाकर वर्ग विशेष को देती थी लीज पर

3 वर्षों के लीज पर 3 से 5 लाख तक दिया जाता था

सपा बसपा सरकार में एक वर्ग विशेष का दबदबा होने के कारण लोग विरोध नहीं कर पाए,बाबा के राज्य में लोगों की जगी आस

आरटीआई एक्टिविस्ट आशुतोष श्रीवास्तव ने आइजीआरएस, ट्विटर एक्स , आरटीआई से की शिकायत ,हुआ इसका असर उप जिलाधिकारी ने फारुकीया मदरसा को भेजा नोटिस


 

जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील के सबरहद गांव धनाड्य गावो में गिनती होती है ।यहां पर लेखपाल और अन्य अधिकारी पोस्टिंग के लिए मारामारी करते हैं सबरहद गांव में गाटा संख्या 1816 तालाब जो गाववाले चांद तारा तालाब के नाम से जानते हैं यहां पर 1990 के पूर्व में स्व मिर्जा अनवर वेग का कब्जा था उसके बाद इसका नाम फारूकीया मदरसे के नाम से हो गया हो गया ।राजनीतिक पकड़ धन बल बाहुबल के वजह से किसी ने कभी हिम्मत ही नहीं की जो हिम्मत करता भी यहां वहां से लोग मुकदमा में फंसा देते थे ।नाम न छापने की शर्त पर एक दलित बुजुर्ग ने बताया हम लोग चाह करके विरोध नहीं कर पाए यहां पर अधिकतर पोखरि, तालाबों, सरकारी जमीनों पर एक वर्ग विशेष का कब्जा है इसमें शाहगंज तहसील की भी बड़ी मेहरबानियां है कुछ दिनों पूर्व चांद तारा तालाब की खुदाई हो रही थी गांव में मय फोर्स उप जिलाधिकारी चुनाव की दृष्टि से भ्रमण कर रहे थे जेसीबी से तालाब की खुदाई पर आपत्ति करते हुए उसको रुकवा दिया और पूछा कैसे यह तालाब फारुकिया के नाम है गांव के ही आशुतोष श्रीवास्तव ने आईजीआरस,एक्स, सूचना अधिकार से सूचना मांगी जिस पर आज फारुकिया के प्रबंधक समिति को नोटिस दी गई है।

लोगों की आज आस जगी है आचार संहिता के बाद यह मामला मुख्य्मंत्री जनता दरबार में जरूर जरूर जाएगा ।लोगों में चर्चा का विषय है जहां पर सिविल अपील संख्या हिच लाल बनाम कमला देवी सुप्रीम कोर्ट , ग्राम उगापुर तालुका असगांव जिला संत रविदास नगर उत्तर प्रदेश के मामले में तालाब को सार्वजनिक उपयोग की भूमि के तहत उपयोग होना चाहिए उसका नवत नहीं बदला जा सकता है इसके बाद भी शाहगंज तहसील कब कुंभकर्णी नीद से जगती है लोगों में चर्चा का विषय है ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!