26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

अधिवक्ता समिति शाहगंज चुनाव मे रहा कांटे मुकाबला, लेखाधिकारी के पद पर नितेश कुमार यादव ने लहराया परचम*

अधिवक्ता समिति शाहगंज चुनाव मे रहा कांटे मुकाबला, लेखाधिकारी के पद पर नितेश कुमार यादव ने लहराया परचम

शाहगंज तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भूलेंद्र कुमार यादव और अमरनाथ सिंह के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला । भूलेन्द्र कुमार यादव 117 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ सिंह को महज चार वोटों के अंतराल से चुनाव में पराजित किया।अमरनाथ सिंह को 113 मत मिले तो वहीं उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सुभाष चंद्र यादव 143 वोट पाकर विजई हुए निकटम प्रतिद्वंद्वी सूर्यमणि तिवारी 88 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे महामंत्री पद के उम्मीदवारों में दुर्गा प्रसाद विजयी हुए दुर्गा प्रसाद को 123 मत मिले दूसरे स्थान पर अखिलेश कुमार तिवारी को 69 व रामजी विश्वकर्मा 41 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे ।सह मंत्री पद पर वीरेंद्र कुमार यादव 118 मत पाकर चुनाव जीते उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी रहे नरेंद्र कुमार 111 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। लेखा अधिकारी के पद पर नीतेश कुमार यादव 127 मत पाकर अपना लोहा मनवाते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कल्पनाथ यादव को पराजित किया कल्पनाथ यादव को महज 99 मत मिले । कोषाध्यक्ष पद पर विमलेश यादव और सदस्य पद पर ईश नारायण सिंह ,कृष्ण चंद्र यादव ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी शंकर यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं समिति चुनाव अधिकारी बाबूराम यादव रमेश चंद्र द्विवेदी राम लवट वर्मा ,राजदेव यादव, श्याम नारायण सिंह, मोहम्मद आसिफ रहे ।चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को अधिवक्ता लालता प्रसाद यादव रवि प्रकाश श्रीवास्तव,स्कंद कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष ,सैयद गौहर हसन जैदी ,राजीव सिंह उर्फडब्लू सिंह, शिवम सिंह उर्फ सौरभ ,नवीन सिंह उर्फ बड़े सिंह, शिवम श्रीवास्तव उर्फ किशन श्रीवास्तव विशाल सिंह उर्फ विक्की ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!