29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम प्रधान ने निर्वाचन आयोग को फैक्स के माध्यम से विकलांगों ,बुजुर्गों, विदेश में नौकरी करने वालो के ऊपर 107/16 की कार्रवाई की शिकायत

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कोतवाली थाने में हुई सम्पन्न

ग्राम प्रधान सबरहद मुकेश राजभर ने विकलांगों के ऊपर लगाए 107/ 16 का मामला उठाया

शिवकुमार राजभर पुत्र फिरतू राजभर सबरहद (उजरौटीपुर)सालो से विदेश में नौकरी करने वालो के ऊपर चुनाव में पैबंद

ग्राम प्रधान ने निर्वाचन आयोग को फैक्स के माध्यम से विकलांगों ,बुजुर्गों विदेश में नौकरी करने वालो के ऊपर 107/16 की कार्रवाई की शिकायत

क्षेत्राधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया ।

कोतवाली परिसर में रामनवमी, अंबेडकर जयंती, ईद, नवरात्र के मद्देनजर सोमवार की शाम को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, एसडीम शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई सब रात ग्राम प्रधान सबरहद मुकेश राजभर ने विकलांगों के ऊपर 107 /16 के तहत कार्रवाई करने का मामला उठाया की पुलिस कहीं बैठकर ही लोगों का नाम 107/ 16 के लिए भेज देती है ग्राम सबरहद के मिथिलेश यादव पुत्र राजदेव यादव जो विकलांग है प्रमोद मौर्या पुत्र राम पलट मौर्य और विदेश में रहने वाले शिवकुमार पुत्र फिर तू राजभर को भी पैबद किया गया है पुलिस सम्मानित लोगों को परेशान करने के लिए 107 /16 की नोटिस भिजवा रही है क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने कहा कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी ग्राम प्रधान ने इस बाबत निर्वाचन आयोग को भी एक फैक्स के माध्यम से सूचना दी है सम्मानित व विकलांग बुजुर्ग लोगों के ऊपर 107/16 की कार्रवाई बिना जांच के किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!