29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

दशहरा मेला क्षेत्र पर किए जा रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत

दशहरा मेला क्षेत्र पर किए जा रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत

तत्काल विधिक कार्यवाही की मांग, उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

70 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मेला क्षेत्र पर भू माफियाओं द्वारा कब्ज़ा कर प्लाटिंग करने का आरोप

शाहगंज / जौनपुर
नीरज अग्रहरि
बेनकाब 24×7

कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित दशहरा मेला क्षेत्र रामलीला मैदान में किए जा रहे निर्माण के बाबत ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। वहीं उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को जांच के निर्देश दिए और ग्रामीणों को आवश्यक विधिक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

बतादें कि क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित दशहरा मेला क्षेत्र पर प्लाटिंग के दृष्टिगत हो रहे प्रश्नगत निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में अत्याधिक रोष व्याप्त है। निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

विदित हो कि प्रश्नगत मैदान पर गुरूवार की प्रातः संदेहात्मक रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य व कब्जे को अवैध बताते हुए स्थानीय रामलीला समिति के अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव ने विरोध करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। जिसपर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। आरोप रहा कि क्षेत्र के रामलीला मैदान दशहरा मेला क्षेत्र पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिससे धार्मिक भावना आहत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!