39 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम सभा सबरहद में विकास का बंटाधार, चोक हो चुकी नालियां और सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा बदबूदार पानी

ग्राम सभा सबरहद में विकास का बंटाधार, चोक हो चुकी नालियां और सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा बदबूदार पानी

स्कूली बच्चों, महिलाओं व मरीजों सहित क्षेत्रवासी लगभग पखवारे भर से नाली के गंदे पानी से होकर आने जाने को हैं मजबूर

प्रधान से शिकायत करने के बाद भी नही हुआ कार्य, अब जिलाधिकारी से ग्रामीणों की गुहार भी लगाने लगी बेकार

सोलर, स्ट्रीट लाइट, पाइप मरम्मत व रिबोर के नाम कागजों पर लाखो के गबन का खेला, ग्रामवासियों का आरोप

नीरज अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर
बेनकाब 24X7

विकास खण्ड शाहगंज के सबरहद मेन गाँव मे विकास का अब इस कदर बंदरबांट दिख रहा है कि चोक हो चुकी जाम पड़ी नालियों से नाली का गन्दा पानी सड़क पर बहने लगा है। बच्चों को स्कूल जाना हो या महिलाओं को अस्पताल या अन्यत्र, इसी गन्दे पानी से होकर ग्रामवासी आने जाने को मजबूर हैं।

नाली का बेहद गन्दा पानी रोड पर बहने से आम जन मानस को काफी असुविधा हो रही है। नाली टूटने से पानी बह रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत के लिए जो पैसा आता है उस पर सोलर व स्ट्रीट लाइट के बाबत करीब 6 लाख 45 हजार व फर्जी तरीके से रिबोर और पाइप मरम्मत पर करीब 9 लाख का फर्जी भुगतान कागजो पर हो जाता है । ज़िम्मेदार नाली मरम्मत के लिए पैसे का रोना रो रहे है। वहीं 14वाँ वित्त व चतुर्थ वित्त का पैसे का जमकर दुरुपयोग हुआ है।

 

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने इस बाबत जिलाधिकारी से शिकायत कर गुहार लगाई तो है , लेकिन लगभग 2 सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी अब तक इस गम्भीर जनसमस्या के बाबत कोई कार्यवाही होता नहीं दिख रहा है। वहींं ग्रामवासी चोक हो चुकी नालियों की सड़क पर बहते गंदे बदबूदार पानी से होकर आने जाने को मजबूर है। अब देखना यह है कि आखिर कब तक स्थानीय प्रशासन की नींद खुल सकती है और कब तक ग्राम वासियों को इस दयनीय समस्या से निजात मिल सकेगी ???

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!