29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

न्याय न मिलने तक अदालतों का रहेगा बहिष्कार : अधिवक्ता संघ

न्याय न मिलने तक अदालतों का रहेगा बहिष्कार : अधिवक्ता संघ

पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

पुलिस व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के जोरदार नारे

अधिवक्ता संघ सोमवार से तहसील परिसर के न्यायिक कार्यालयों पर लगा सकती है ताला

शाहगंज/जौनपुर

एक सप्ताह पहले अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। अधिवक्ता संघ द्वारा दी गई तहरीर पर अब तक कोई विधिक कार्यवाही न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एक बैठक आहूत की। बैठक की अध्यक्षता संघ के महामंत्री पुष्पकांत यादव और संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया।

बता दें कि विगत 16 सितम्बर को अधिवक्ता व लेखपाल के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद हो गया था। जिसमें लेखपाल संघ की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। वहीं अधिवक्ता संघ द्वारा आरोपी लेखपालों के विरुद्ध दिए गए तहरीर पर पुलिस द्वारा अब तक कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आहत हो अधिवक्ताओं द्वारा सभी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया गया था।

शुक्रवार को अधिवक्ता भवन के सभागार में पुलिस द्वारा पक्षपात करने के आरोप को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा एक बैठक आहूत की गई । जिसमें न्याय न मिलने की दशा में जनपद के दीवानी अधिवक्ता संघ और कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से प्रकरण को अवगत कराने और आवश्यकतानुसार अन्य कठोर कदम उठाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। साथ ही अधिवक्ता संघ ने न्याय न मिलने तक सभी न्यायिक कार्यों से बाहर रहने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई बार पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। बैठक में मुख्य रूप से अधिवकता रामचंद्र यादव, समर बहादुर यादव, राजदेव यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद, भारत यादव, अमरनाथ सिंह, लालचंद, राजमणि मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!