29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

भव्य आरती व भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ रामलीला मंचन का उद्घाटन समारोह

भव्य आरती व भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ रामलीला मंचन का उद्घाटन समारोह

रामलीला की समस्याओं के निवारण को समिति पालिका से आग्रह नहीं आदेश करें : प्रदीप जायसवाल

श्रीराम के चरित्र को चरितार्थ करते अध्यक्ष के रूप में श्रीराम और नारायण दोनो ही हम सभी के साथ हैं : श्याम जी गुप्ता

शाहगंज / जौनपुर

नगर के विशाल रामलीला मंचन के भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ही अवध धान से आए कलाकारों द्धारा लीला मंचन के प्रथम चरण का आयोजन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्षा गीता जायसवाल व वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल रहे। संचालन फिरतूराम यादव ने किया। समिति के अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि व महामंत्री विनोद अग्रहरि ने भारी संख्या में एकत्रित हो लीला मंचन भक्ति रस का आनंद उठाने की क्षेत्र वासियों से अपील की।

नगर के गांधीनगर कलक्टरगंज स्थित रामलीला मंच पर बुद्धवार की देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य आरती के साथ रामलीला मंचन का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्षा गीता जायसावाल व वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, समिति के अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि, महामंत्री विनोद अग्रहरि, व्यवस्था प्रमुख घनश्याम जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता सहित उपस्थित अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम की भव्य आरती की गई।

पूर्व अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष के रूप में श्रीराम और नारायन दोनो हम सभी के साथ हैं और श्रीराम के चरित्र को चरित्रार्थ करते हुए रामनारायन अग्रहरि सभी को साथ लेकर अपना कार्यकाल बखूबी निभा रहे हैं। वहीं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका आप सभी की है, लीला से संबंधित समस्याओं को लेकर समिति आग्रह नहीं आदेश करे, इस बार निश्चित ही रामलीला दशहरा और भारतमिलाप का यह भव्य उत्सव ऐतिहासिक होगा।

इसके बाद अवधपुरी से आई बजरंग विजय आदर्श रामलीला मण्डली के कलाकारों द्वारा मनोरम भजने और झांकीयां प्रस्तुत किया गया। श्री राम जय राम जय जय राम, जिस भजन में राम का नाम ना हो उस भजन को गाना नहीं चाहिए और तेरे चरणों में प्रीत रहे सांवरिया तेरे लिए आदि भजनों पर भारी संखया में उपस्थित श्रोतागण झूम उठे। जिसके बाद मण्डली के कलाकारों द्धारा दशरथ दरबार की लीला प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत लीलांस में राजा दशरथ ने स्वयं के वृद्धावस्था की दशा में अयोध्या का राज पाठ अपने पुत्रों को सौंपने का निर्णय लिया। लीला का रसपान करते श्रोतागण प्रभू श्रीराम का जयकारा करते नहीं थके।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, कालीचरण जायसवाल, कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रहरि, सहकोषाध्यक्ष वैभव अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, सोमेश बनर्जी, रचित चौरसिया, गिरधारीलाल अग्रहरि, ओम चौरसिया, बृजेश अग्रहरि, बैजनाथ मोदनवाल, बिकास अग्रहरि व मिथुन सहित भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!