29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

गांव के बाहर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों में से दो को अफवाहन बच्चा चोर बता उनकी पिटाई करने का मामला

गांव के बाहर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों में से दो को अफवाहन बच्चा चोर बता उनकी पिटाई करने का मामला

बुधवार को एक और आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हुई थी पिटाई करने वाले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी

शाहगंज/ जौनपुर

        कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में बीते गुरुवार को कूड़ा कचरा बीन रहे दो खानाबदोश युवकों को बच्चा चोर की अफवाह फैला कर ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह उनकी पिटाई किए जाने के मामले में बुद्धवार को पुलिस ने एक और आरोपी बड़ा गांव निवासी पंकज पुत्र राजमन को धर दबोचा और उसका चालान न्यायालय भेज दिया।

        गौरतलब है कि कुछ दिनों से जिले समेत प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह तेजी से फैल रही है। अफवाह के चलते जगह-जगह मानसिक रूप से बीमार व बाहरी लोगों को बच्चा चोर समझकर स्थानीय लोगों द्वारा उनकी पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल हो रहे पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ कठोर कदम भी उठा रही है।

        बतादें कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में गांव के बाहर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे खानाबदोश व्यक्तियों में से कचरा बिन रहे दो युवकों को बच्चा चोर कह कर बीते बृहस्पतिवार की शाम ग्रामीणों ने बुरी मारा पीटा था। जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं थीं। प्रकरण में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 147 और 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें पुलिस पहले ही पांच आरोपियों कामरान पुत्र मोहम्मद रजा, कादिर पुत्र मोहम्मद शमशाद, आसिफ पुत्र मोहम्मद शाहिद, कासिम पुत्र जनाब हुब्बन व ज्ञान चंद्र पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!