26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

महिलाओं के आर्थिक विकास एंव उत्थान तथा सम्मान, सुरक्षा कवच के लिए काम करती है डबल इंजन की सरकार – विधायक रमेश चन्द्र मिश्र

महिलाओं के आर्थिक विकास एंव उत्थान तथा सम्मान, सुरक्षा कवच के लिए काम करती है डबल इंजन की सरकार – विधायक रमेश चन्द्र मिश्र

बदलापुर / जौनपुर
डबल इंजन की सरकार महिलाओं के आर्थिक विकास व सुरक्षा कवच एंव सम्मान हेतु पूरी तरह तत्पर है ।उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में महिलाओं को ही परिवार का मुखिया बनाया गया है। जैसे स्वयं सहायता समूह गठन, राशन कार्ड मे महिला मुखिया, विद्युत सखीआदि हैं। उक्त बातें मंगलवार को ब्लाक सभगार में आयोजित बद्लापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही।पुनः उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित जनों को विस्तृत जानकारी दी। विधायक जी ने उपस्थित आवास की पांच महिला लाभार्थियों को चाबी, पांच समूह की महिलाओं को सम्मान पत्र, पांच महिलाओं को उज्वला गैस कनेक्शन, पांच महिलाओं को आयुष्मान कार्ड, ब्लॉक की दो सचिव पूजा सोनी एवं निशा यादव को अंग वस्त्रम एक महिला कोटेदार, 10 महिला सफाई कर्मी, 15 महिला पंचायत सहायक, आंगनवाडी महिलाओं आदि 50 महिला कर्मियों को अंग वस्त्रम तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सुनीता सिंह, करिश्मा नीलम विन्दु , पूजा सोनी, रशिम , निशा यादव सहितअन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!