26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

आयुष्मान भव अभियान का आगाज आज, जानें कैसे मिलेगा 35 करोड़ लोगों को फायदा*

आयुष्मान भव अभियान का आगाज आज, जानें कैसे मिलेगा 35 करोड़ लोगों को फायदा*

*ग्राम प्रधान सबरहद मुकेश राजभर ने फीता काटकर आयुष्मान भव की  सबरहद में शुरुआत*

ग्राम प्रधान ने डॉ व आंगनवाड़ीयो से टीबी या अन्य गंभीर रोगियों की  ली जानकारी

*जहाँ देश भर में आयुष्मान भव मनाया गया वही अधिकतर आंगनवाड़ी घर से नही निकली*

यानी 17 सितंबर का प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्म दिन मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सरकार देश के लोगों को स्वास्थ सेवाओं का तोहफा दे रही है. 17 सितंबर यानी आज से आयुष्मान भव: कैंपेन की शुरुआत हो रही है. आयुष्मान भव अभियान का मकसद आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना है. इस योजना का लाभ 35 करोड़ लोगों तक पहुंचेगा. पीएम मोदी आज लोगों को विश्वकर्मा योजना की सौगात देंगे.
: आज यानी 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सरकार देश के लोगों को स्वास्थ सेवाओं का तोहफा दे रही है। 17 सितंबर यानी आज से आयुष्मान भव: कैंपेन की शुरुआत हो रही है। इस कैंपेन के तहत आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरुक किया जाएगा और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इस कैंपेन की मदद से 35 करोड़ लोगों तक लाभ पहुंचाने की कोशिश होगी। इसके साथ ही आज पीएम मोदी लोगों को विश्वकर्मा योजना की सौगात देंगे। पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की जा रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट है। इस स्कीम में 5%के मामूली ब्याज दर पर शिल्पियों को लोन मिल सकेगा। इस स्कीम का मकसद छोटे कारीगरों को आर्थिक मदद पहुंचाना है।

क्या है आयुष्मान भव अभियान?
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए 17 सितंबर से आयुष्मान भव: कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उनके आयुष्मान कार्ड के जरिए मिली है। आयुष्मान भारत योजना स्कीम के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भव कैपेंस के तहत सरकार की इन स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमोट किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

आयुष्मान भव अभियान का लाभ
इस आयुष्मान भव अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है। इसके लिए आयुष्मान मेले, आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी और आयुष्मान सभाएं जैसी कैटेगरी तय की गई हैं। इस कैपेन के जरिए लोगों तक आयुष्मान कार्ड बनवाने से लेकर उनतक स्वास्थ्य स्कीम का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। आयुष्मान ऐप के जरिए भी कार्ड हासिल किया जा सकता है। हेल्थ मेला, आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश में एक लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां पर स्वास्थ्य जांच होगी। आयुष्मान मेले के जरिए इलाज होगा। सभी ब्लॉक स्तर से अस्पताल से ग्राम स्तर तक इलाज होगा ।ग्राम प्रधान मुकेश राजभर डॉ शिवांगी यादव एनम पूनम राय आंगनवाड़ी शालिनी श्रीवास्तव, रजनी श्रीवास्तव, गीता मौर्य ,कल्पना श्रीवास्तव आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रही।

। सरकारी कार्यक्रम में अधिकांश आंगनवाड़ी उपस्थित नही रही जो चर्चा का विषय है

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!