29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

दबंगो के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत, सैकड़ों वर्ष पुरानी आबादी की जमीन को गिराने की धमकी देने की शिकायत की

दबंगो के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत

कैलाशी पत्नी मोतीलाल ने आबादी की जमीन जबरदस्ती गिराने की शिकायत

पाटीदारों के  साथ ग्राम प्रधान और उनके चर्चित, प्रतिनिधि की भी शिकायत की

पति हाथ रिक्शा चलाकर करता है परिवार का भरण पोषण

भीटा ,बाहा,अस्पताल, खेलमैदान पर कब्जा ,उस पर नही चल रहा है बाबा का बुलडोजर

शाहगंज तहसील के सबरहद ग्राम निवासी कैलाशी पत्नी मोतीलाल राजभर ने अपने पाटीदारों पर आरोप लगाया कि मेरा सैकड़ों बरसो से आबादी का मकान मेरे पाटीदार गिराना चाहते हैं उसमें धनबल बाहुबल का प्रयोग हो रहा है इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी को नामजद दी
पूरा मामला ग्राम सबरहद कैलाशी पत्नी मोतीलाल राजभर का है पति रिक्शा चला करके मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है उसने जिलाधिकारी को शिकायत देते हुए कहा कि मेरे पाटीदार रामप्यारे पुत्र छोटई व उनके लड़के रामू, रमेश, बृजेश, इंद्रेश, पुत्र गण प्यारेलाल जबरदस्ती हमारा घर गिरा करके कब्जा करना चाहते हैं जबकि दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है गांव के ही अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा की बड़े लोग सरकारी भीटा बाहा, जंगल खाते, अस्पताल , पर कब्जा करके रखे हैं पोखरे पर कब्जा है उस पर लेखपाल महोदय तहसील प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है कोई बुलडोजर नहीं चल रहा है पर मेरे आबादी पर तहसील प्रशासन व प्रधान मुकेश राजभर वा प्रधान के चर्चित प्रतिनिधि अभिषेक श्रीवास्तव की मिलीभगत से मेरा घर गिराने का बार-बार प्रयास किया जा रहा है । ऐसा आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है इस संबंध में हल्का लेखपाल से बार-बार संपर्क किया गया पर महोदय का फोन नहीं उठा कैलाशी देवी द्वारा बताया जा रहा है भाजपा की सरकार में बड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है हम लोगों का जबर्दस्ती घर गिराया जा रहा हम लोग कहां जाएंगे हमारे पास कोई दूसरा मकान भी नहीं है इनके विपक्षी लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि हमारा चक इनके घर में निकल रहा है इसलिए हम इनका घर गिरवा करके अपनी जमीन लेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!