29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

आईजीआरएस में सिर्फ फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर दिया जाता है निस्तारण

आईजीआरएस में सिर्फ फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर दिया जाता है निस्तारण

तहशील प्रसासन सरकारी जमीनों पर पहले कराते है कब्जा, फिर करते है मुकदमा , शिकायतकर्ता को ही डराने धमकाने की होती है कार्रवाई

शाहगंज के सबरहद में आइजीआरएस ,आरटीआई सब पर लगता है फर्जी रिपोर्ट

ग्राम सभा सबरहद में एंटी भू माफिया के तहत किसी पर कोई कार्रवाई नहीं सिर्फ फर्जी रिपोर्ट लगाकर के मामले को कर दिया जाता रफा-दफा

जिलाधिकारी जौनपुर आईजीआरएस को लेकर गंभीर, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आदेश

शाहगंज/जौनपुर
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा वा आइजीआरएस के तहत मिलने वाली शिकायतों को नजर अंदाज न करने वा फीडबैक नेगेटिव ना आने का निर्देश दिया। वही ग्राम सभा सबरहद में संदीप कुमार राजभर ने लेखपाल विकास सिंह अध्यक्ष लेखपाल सेवक संघ शाहगंज पर आरोप लगाया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा हो रहा था ।मेरे द्वारा शिकायत की गई आईजीआरएस भी किया गया मौके पर लेखपाल आए भी बाउंड्री वाल बना करके कब्जा किया जा रहा था उसके बाद गेट भी लग गया खाली पड़ी जमीन के ऊपर कब्जा करने वालों से कहा गया कि जितना मसाला है जोड़ लीजिए और मुझे आवेदन करता को ही धमकी चमकी देने लगे ,जनसुनवाई पर शिकायत होने पर मीडिया में आ जाने पर लेखपाल महोदय ने 115 सी की कार्रवाई करके मामला रफा-दफा कर दिया ।इसी प्रकार ग्राम सभा सबरहद में भीटा ,बाहा ,चारागाह ,जंगल खाते की जमीन अस्पताल, खेल मैदान, लाइब्रेरी, सब पर लेखपाल महोदय आईजीआरएस पर झूठी रिपोर्ट लगाकर के मामला रफा-दफा कर देते हैं और शिकायतकर्ता को ही फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी विपक्षियों से मिलकर के दिलवाते है इस सम्बंध में लेखपाल महोदय से बात करनी के लिए फोन किया गया महोदय द्वारा फोन काट दिया गया फोन नहीं उठाया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!