29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

नवरात्र को लेकर पुलिस सतर्क, क़स्बे में चलाया तलाशी अभियान

नवरात्र को लेकर पुलिस सतर्क, क़स्बे में चलाया तलाशी अभियान

संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर जाना सुरक्षा हॉल

खेतासराय(जौनपुर)

आगामी नवरात्र को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है । स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की सायंकाल क़स्बे के संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया । जगह-जगह बाइकर्स की तलाशी भी ली । यातायात नियम की अनदेखी कइयों गाड़ियों का चालान ठोक दिया । पुलिस की करवाई से टू व्हीलर में हड़कम्प की स्तिथि रही ।
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुरुवार की शाम सात बजे पुलिस बूथ पर संदिग्धों की तलाशी लिया । कई टू व्हीलर द्वारा ट्रैफिक नियम की अनदेखी किए जाने पर चालान काटा गया । मेन रोड, दीदारगंज मार्ग और खुटहन रोड समेत अन्य स्थानों पर पैदल गश्त किया गया । पुलिस ने लोगों से भयमुक्त त्योहार मनाने की अपील की । हालांकि पुलिस की तलाशी अभियान में कोई आपत्तिजनक वस्तु हाथ नही लगी ।

एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है । अपराधियो से पुलिस निपटना जानती है, किसी ने भी कानून को हाथ मे लिया बख़्शा नही जाएगा ।
इस अवसर पर एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मंहगू यादव, संदीप सिंह, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, अमरनाथ यादव, दिनेश सरोज समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!