29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ-विनीत

वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ-विनीत

शिक्षक के बेटे को जेई एडवांस में मिली अच्छी रैंक

बीएचयू आईआईटी में बीटेक कोर्स में हुआ चयन

खुटहन(जौनपुर)21सितम्बर, क्षेत्र के गजेंद्रपुर गॉव निवासी शिक्षक दिनेश चंद्र पाण्डेय के बड़े बेटे तथा गृहणी मां सुशीला के लाडले विनीत पाण्डेय ने जेई एडवांस में अच्छी रैंक ले आकर जनपद सहित घर परिवार तथा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन बीएचयू आईआईटी में बीटेक कोर्स के लिए हुआ है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर गॉव, घर व आस पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। मंगलवार को गृह आगमन पर लोगों ने केक खिलाकर उनके साथ खुशियां बांटी तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।

कहते है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं—वाली कहावत का विनीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा में ही चरितार्थ कर दिया था। वह बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली के साथ साथ शिक्षा के प्रति अनुरागी छात्र रहे हैं। उन्होंने सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी से हाईस्कूल की परीक्षा में 95% तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94% अंक पाकर घर परिवार को पहले ही बड़ी सफलता के प्रति उम्मीदें जगा दी थी। उन्होंने कहा वह वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते है। नये नये अनुसंधान कर राष्ट्र की प्रगति में उनकी योगदान देने की संकल्पना है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने कठिन परिश्रम, दादाजी, माता-पिता, गुरुजन, स्वजन तथा अपने करीबी मित्रों को दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!