29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

भाजपा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

भाजपा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

शाहगंज /जौनपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर सेवा पखवाडा के तीसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर के पक्का पोखरा मोहल्ले में नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को अभियान बना दिया और हम सभी का फर्ज है कि उनका अनुसरण करते हुए आपने आस पास की जगहों को स्वच्छ और हरा भरा रखें। इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी, सभासद संदीप जायसवाल, रीता जायसवाल, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, श्रीराम शुक्ला आदि मौजूद रहे। भादी चुंगी स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और आसपास के इलाके की सफाई की गई। बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने अलीगंज मोहल्ले से सफाई अभियान की शुरुआत किया। नगर के भादी चुंगी मोहल्ले में मनोनीत सभासद भुनेश्वर मोदनवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। नगर में सफाई अभियान चलाते हुए बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक अभिभावक की तरह सदैव समाज एवं देश की चिंता की है। जिस लक्ष्य और सोच के साथ मोदी देश की सेवा कर रहे हैं। उसी का ही परिणाम है कि आज पूरा विश्व उनका लोहा मानता है। नामित सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने गांव, गरीब, किसान, युवा वर्ग, महिलाओं एवं व्यापारियों के हित में काम किया है। इस कारण तमाम लोग उन्हें मसीहा के रूप में देख रहे हैं। कोरोना महामारी के काल में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने देश का नेतृत्व किया है वह अपने आप में एक मिसाल है।
इस दौरान धीरज पाटिल, सर्वेश मिश्रा, ओम चौरसिया, महफूज आलम, दानिश, तबरेज, सुधीर अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!