29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार, को थाने के दीवान ने बुरी तरह से पीटा

सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को थाने के दीवान ने बुरी तरह से पीटा

दीवान सहित तीन पर केस दर्ज,दीवान निलम्बित

दुकान दार के पुत्र को बीच बचाव करने दीवान और गुंडो ने लोहे की पाइप से पीट कर किया घायल

खुटहन/जौनपुर
खुटहन थाने के दीवान वर्दी का रौब दिखाकर आये दिन सिगरेट पिता था बृहस्पति को दुकानदार ने पैसे मांग लिए दीवान ने फोन करके अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा । दुकानदार की पिटाई का इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने दीवान को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा बीडीओ में पिटाई करते दिखाई दे रहे उसके दो साथियों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपितो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
पिलकिछा गाँव निवासी बृजेश गुप्ता की खुटहन चौराहे के बगल पान सिगरेट की दुकान गुमटी में संचालित है। आरोप है कि थाने के दीवान कमलापति जो कंप्यूटर आपरेटर का काम देखते है। वह आये दिन दुकान पर पहुंच वर्दी का रौब दिखाकर सिगरेट गुटखा लेकर बिना पैसा दिए चले जाते थे। गुरूवार की शाम वे एक और कांस्टेबल को साथ लिवाकर दुकान पर आये। दोनों सिगरेट लेकर पीने लगे। पैसा मांगते ही कमलापति भड़क गये। आरोप है कि वह फोन कर शेरापट्टी गांव निवासी विशाल यादव बब्लू और उचवांडीह गांव निवासी अरविंद यादव को बुला लिए। चारों लोग लात घूंसा से उसे पीटने लगे। बीच बचाव करने आया दुकानदार के पुत्र सुमित को भी लोहे की पाइप से पीटकर घायल कर दिया। किसी के द्वारा घटनास्थल का मोबाइल में बीडीओ बना लिया गया। जो वारदात के बाद वायरल कर दिया गया। संज्ञान में आते ही दूसरे दिन सुबह क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार थाने पर पहुंच गये। दिवान के अलावा दो उसके बाहर के साथियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक केके चौबे ने बताया कि आरोपित दिवान के सस्पेंशन के बाद विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उसके दोनों साथियों को चलान न्यायालय भेज दिया गया है। आरोपित एक और कांस्टेबल के घटना में सामिल होने के आरोप की जांच कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!