29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

तेज बारिश में कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर जाने से मलवे में दबकर महिला की मौत

तेज बारिश में कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर जाने से मलवे में दबकर महिला की मौत

 

सरपतहां जौनपुर-
जिले में तीन दिनों से रह रहकर हो रही बरसात की वजह से कच्चे घर गिरने लगे है। बीती रात तेज बरसात से मिट्टी की दीवार गिरने से मलवे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने के बाद सुबह राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया और पीड़ित के मदद का आश्वासन दिया। शव को विधिक कार्रवाई के तहत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव के रकबा मजरे में बुधवार की रात से ही लगातार रुक -रुक कर हो रही तेज बारिश में कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर गया। रात में उसमें दबकर नीचे मौजूद महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी के बाद सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम गांव में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
उक्त गांव निवासी राम मूरत राजभर कच्चे मकान में पत्नी मीना व दो बच्चों के साथ रहते हैं। मकान काफी जर्जर व पुराना था। बुधवार की रात भी वे रोजाना की तरह भोजन के पश्चात मकान में सोए हुए थे। आधी रात के बाद जिस हिस्से में वे सपरिवार सो रहे थे वह हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया। जिसके मलबे में उनकी 40 वर्षीया पत्नी मीना दब गईं। हादसे के बाद चीख -पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मीना को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!