29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ईट भट्टा मालिक करेंगे हड़ताल, जीएसटी न लगाने की कर रहे है मांग,

ईट भट्टा मालिक करेंगे हड़ताल जीएसटी न लगाने की कर रहे है मांग,

जौनपुर जिले में 535 ईट भट्टा मालिक

80 हजार से अधिक मजदूर होंगे बेरोजगार 66 करोड रुपए राजस्व का हो सकता है नुकसान

बढ़ जाएगी निर्माण कार्य की  लागत

जौनपुर में 535 भट्टा मालिकों ने इस बार ईट न बनाने का मन बना लिया है। भट्टा मालिकों की तरफ से हड़ताल करने की बात सामने आ रही जीएसटी संबंधित मांग न माने जाने के संदर्भ में उन्होंने फैसला लिया इसकी सूचना जिला प्रशासन, वित्त मंत्रालय, पर्यावरण विभाग ,और कोयला मंत्री को दी गई है भट्टा मालिक के हड़ताल पर जाने से ईट की कीमतों में इजाफा होने का आसार नजर आ रहा है।

निर्माण समिति के महामंत्री अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्टा मालिक को एक करोड रुपए प्रत्येक पेशी टैक्स देना होता है लेकिन सरकार ने इस पर्चा भेज दीजिए कि लगा
दी है सरकार द्वारा कोयले पर भट्ठा मालिकों को पाती थी जीएसटी ली जाती है अक्टूबर महीने से गिर भक्तों को काम शुरू हो जाता है ऐसे में भट्टा मालिकों की मांग है कि उन्हें कंपोजीशन टैक्स की श्रेणी में रखा जाए इस शैली में उनसे कोई भी टैक्स ना लिया जाए । ईट भट्टों की हड़ताल से सरकार को राजस्व का नुकसान होगा ,व व करीब 80000 मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे निर्माण कार्य पर इसका असर पड़ेगा कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी इसका असर निजी कामकाज के साथ-साथ सरकारी काम के पुरान टेंडर पर भी पड़ेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!