29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

मनरेगा से कराए गए कार्यो में गड़बड़ी की जांच के लिए  सीबीआई हलिया विकास खण्ड पहुँची

मनरेगा से कराए गए कार्यो में गड़बड़ी की जांच के लिए  सीबीआई हलिया विकास खण्ड पहुँची

विभिन्न ग्राम पंचायतो में 2007 से 2010 के बीच कराए गए संपर्क मार्गों निर्माण की जांच की

प्रधान संजय सिंह से पूछताछ के बाद सीबीआई ने श्रमिको, अवर अभियंता , एम आई से की पूछताछ 

ब्लॉक मुख्यालय पहुंची सीबीआई टीम ने मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों व भुगतान से जुड़े  संबंधित अभिलेखों की पड़ताल की

सीबीआई ने पूर्व में ही 4 वीडियो समय 54 लोग खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है

शिव शंकर मिश्रा
बेनक़ाब 24×7
मिर्जापुर

विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्ष 2007 से 2010 के बीच मनरेगा के तहत चार करोड़ रुपये से कराए गए कार्यों में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार को फिर हलिया पहुंची। लखनऊ के स्पेशल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर एमए खान व जीएन तिवारी मंगलवार को लोहरौंव गांव के प्रधान संजय सिंह के आवास पहुंचे।

प्रधान से बातचीत के बाद सीबीआई की टीम ने दिघुली से बड़गड़ा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान मनरेगा के तहत हुए कार्यों से जुड़े मस्टर रोल व हथिया बांध निवासी श्रमिक जगरनाथ,मटिखना की रन्नो, सोनिया व पप्पू से बारी-बारी से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। श्रमिकों से पूछताछ के बाद ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंची सीबीआई टीम ने मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों व

भुगतान से जुड़े फर्मों से संबंधित अभिलेखों की पड़ताल की ।
इससे पहले भी इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम कई बार हलिया आ चुकी है। सीबीआई पूर्व में चार बीडीओ समेत 54 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुकी है। जांच के दौरान अवर अभियंता एमआई विजय कुमार व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता धर्मेंद्र निषाद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!