29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का नया तरीका अपना रहे हैं भू माफिया

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का नया तरीका अपना रहे हैं भू माफिया

दूसरे गांव के लोग आकर के ग्राम समाज की जमीन पर आबादी दर्ज करा करके बनाते हैं मकान वा दुकान

फिर खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाकर के फिर रचते है नया षड्यंत्र, आबादी दर्ज कराने की करते हैं मांग

मामला ग्राम सभा सबरहद की जमीनों पर कर रहे हैं मजडीहा ग्राम के निवासी कब्जा

कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र की रहती है मिली भगत ,लेखपाल महोदय की क्या होती है जिम्मेदारी ग्राम समाज की जमीनों पर

ग्राम सभा सबरहद में जमीनों को खाली कराने के लिए जाना पड़ता है हाई कोर्ट फिर हाई कोर्ट के आदेश पर भी नहीं होती है बेदखली, हो जाता है धारा 67 सालों तक उलझा दिया जाता है मामला

ग्राम प्रधान सबरहद मुकेश राजभर ने गांव के सदस्यों के साथ कल ही उप जिलाधिकारी शाहगंज से ग्राम समाज के जमीनों पर कब्जे की शिकायत की 

ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि उप जिलाधिकारी शाहगंज ग्राम समाज की जमीनों के कब्जो को हटाने का  आश्वासन दिया है

ग्राम प्रधान का कहना है जब सरकारी योजनाएं आती हैं तो गांव में जमीन खाली न होने कारण वापस चली जाती है इसके लिए भूमाफिया सरकारी तंत्र जिम्मेदार

ऐसे में शाहगंज तहसील में एंटी भू माफिया पूरी तरह फ्लॉप

जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील के सबरहद गांव में भू माफिया करते हैं नया-नया षड्यंत्र नया-नया खेल ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करने के लिए हो जाता है नया-नया खेल  यह मामला है शाहगंज वाराणसी मार्ग के लगे रोड मजडीहा मोड का कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र की खुलेआम मिली भगत है पहले कब्जा होता है फिर आबादी हो जाती है इसी प्रकार मजडीहा गांव निवासी हरिवंश चौहान करीब एक बिस्वा जमीन आबादी दर्ज कर करके 851 क पर आबदी एक बिस्वा दर्ज करा ली और 851 ख पर 9 बिस्वा के करीब और कब्जा करके पेड़ लगाकर उस पर अपनी आबादी दर्ज करना चाहते हैं जब कोई सरकारी योजना आता है तो ग्राम सभा में जमीन ही नहीं मिल पाती है जिससे योजना गायब हो जाता है अभी पूर्व में सरकारी पानी टंकी जब आई तो ग्राम प्रधान मुकेश राजभर द्वारा कब्जा धारक को हटाकर के तब जाकर के पानी की टंकी मिल पाई जिसमें भारी दिक्कतों का सामना ग्राम प्रधान को झेलना पड़ा कल ग्राम प्रधान मुकेश राजभर और ग्राम वासियों के साथ उप जिलाधिकारी शाहगंज से शिकायत किया कि सबरहद में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा हो जा रहा है उप जिलाधिकारी शाहगंज ने कहा कि मैं तत्काल ग्राम सभा की जमीन को खाली करवाऊंगा ,ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान द्वारा शिकायत करना जबकि लेखपाल की क्या जिम्मेदारी होती है ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण के समस्त मामले ग्राम पंचायत की संपत्ति की क्षति के समस्त मामलों का रिपोर्ट लेखपाल द्वारा कलेक्टर को दी जानी चाहिए ।और साथ में इस रिपोर्ट की एक प्रतिलिपि भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यानी ग्राम प्रधान को भेजना चाहिए पर लेखपाल महोदय अपनी कामों को जिम्मेदारी से नहीं करते हैं तभी भूमिया ऐसे जमीन को कब्जा करते कुछ न कुछ इसमें षड्यंत्र जरूर है ।हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने के बाद भी धारा 67 का बहाना बनाकर के सालों तक मामला लटकता रहता है क्या लेखपाल तहसील की कोई जिम्मेदारी नहीं ग्राम समाज की जमीन पर ऐसे में योगी सरकार की नीति एंटी भूमिया पूरी तरह से ग्राम सबरहद तहसील शाहगंज में पूरी तरह से प्लाफ हो रहा है शाहगंज तहसील राम भरोसे से चल रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!