29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम सभा सबरहद में ग्राम समाज की जमीनों का हो रहा है खुलेआम बंदर बाट*

*ग्राम सभा सबरहद में ग्राम समाज की जमीनों का हो रहा है खुलेआम बंदर बाट*

*शाहगंज वाराणसी मार्ग के सबरहद भरौली मार्ग का मामला*

*ग्राम समाज की जमीन को एक दूसरे को कर दे रहे हैं बेचिनामा*

*ग्राम प्रधान मुकेश राजभर और सबरहद लेखपाल विकास सिंह कुशवाहा है मौन*

शाहगंज तहसील के सबरहद गांव में ग्राम समाज की जमीन का हो रहा है बदर बंदर बाट के।  सबरहद के  पूर्व लेखपाल रमेश वर्मा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले मकान बनाने वालों पर धारा 67 की कार्रवाई  2 वर्ष पूर्व की गई जिस पर अभी कुछ नहीं हुआ मामला भरौली मार्ग का है जिस पर करोड़ों की बेस कीमती ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके मकान बना लिया गया पर लेखपाल महोदय को पता ही नहीं चल पाता है जिस पर इसके पूर्व लेखपाल द्वारा धारा 67 का मुकदमा किया गया जो चल रहा है पर किसी पर कभी भी कोई बुलडोजर की कार्रवाई नहीं हुई परंतु जमीनों को कब्जा करके एक दूसरे को औने पौने दाम पर बेच देते हैं फिर जमीन को खरीद करके फिर ऐसे लोग भू माफियाओं को जमीन बेच देते हैं जिसमें मोटी रकम मिल जाती है ग्राम समाज की जमीनों पर रिहाइसी मकान और दुकान बना करके किराए पर उठा दिया गया है इस बाबत ग्राम प्रधान मुकेश राजभर से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया है की धारा 67 की कार्रवाई हुई है पर भूमाफिया लगातार कब्जा जारी रखे हैं हम क्या करें जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भू भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश है परन्तु प्लाटर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा बदसूरत जारी है सब्रहद में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल हुई है परंतु धारा 67 को दिखाकर आज से आज तक किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई ना कोई बेदखली हुई जबकि 90 दिन का कोर्ट का आदेश था राम भरोसे चल रहा है शाहगंज तहसील

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!