29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

चकमार्ग की पैमाइस को लेकर बगल के चकदार ने लगाए ग्राम प्रधान पति सहित राजस्व अधिकारी पर गंभीर आरोप!*

*चकमार्ग की पैमाइस को लेकर बगल के चकदार ने लगाए ग्राम प्रधान पति सहित राजस्व अधिकारी पर गंभीर आरोप!*

जौनपुर
शाहगंज तहसील क्षेत्र के सुरीस ग्राम सभा के प्रधान व राजस्व टीम के ऊपर गांव के ही अमित सिंह व अंकित सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी आदेश के हमारे चक को चकमार्ग नापने के बहाने प्रभावित कर रहे है । आरोप लगाते हुए ये भी कहा की चकबंदी ग्राम की भूमि की पैमाइस बिना किसी चकबंदी के अधिकारी के व बिना नोटिस दिए किया जाना विधि संगत नही है । मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे तहसील शाहगंज के नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय व कस्बा कानूनगो संजय राय,लेखपाल ऋतुराज से जब उपरोक्त प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की यह मौखिक आदेशानुसार पैमाइस की जा रही इससे किसी भी चकदार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा की बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेशानुसार मिट्टी निकलवाना न्याय संगत नहीं है । साथ ही साथ ये भी कहा की चकमार्ग से हमे कोई आपत्ती नही है, चकमार्ग बनने से पूरे गांव को फायदा है लेकिन बिना विधिक कार्यवाही के बिना नोटिस दिए, बगल के चकदार को बिना सूचना दिए कानूनगो संजय राय द्वारा जबरन जेसीबी की मसीन लगाकर हमारे चक को प्रभावित किया गया जो कहीं न कही संजय राय द्वारा विधि विरुद्ध कार्य किया गया जिससे पीड़ित काफी छूब्द है। तो वही ग्राम प्रधान के पति राजेंद्र चौधरी ने कहा की हम केवल चकमार्ग नापने के लिए कह रहे है जिससे आगमी चुनाव में मतदान स्थल पर आसानी से पहुंचा जा सके जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर चार पहिया वाहन जाने के लिए कोई भी सुलभ रास्ता मौजूद नहीं है जिसके कारण यह चकमार्ग पैमाइश होने जरूरी है और ग्राम प्रधान ने कहा की हमारी मंशा किसी के चक को प्रभावित करने की नही है।अब देखने की बात ये है की उपतोक्त प्रकरण को किस प्रकार से चकबंदी व राजस्व के अधिकारियों के द्वारा निस्तारण किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!