29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

*महाराजा वीर सुहेलदेव राजभर के नाम से विधायक रमेश सिंह ने प्रवेश द्वार बनवाने से विकासखंड शाहगंज व क्षेत्र के राजभरों ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी*

*ग्राम प्रधान मुकेश राजभर और प्रधान सुनील राजभर के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के गणमान्य राजभर समाज के लोगों ने विधायक को बधाई दी*

*बहुत दिनों से राजभर समाज के लोगों की मांग को शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने पूरा किया*

*शाहगंज विधानसभा के उसरहटा में बना महाराजा वीर सुहेल देव राजभर प्रवेश द्वार*

*शाहगंज/जौनपुर*
*आशुतोष श्रीवास्तव*
*बेनकाब 24×7*

शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने उसरहटा के वाराणसी अयोध्या मार्ग पर महाराजा वीर सुहेलदेव राजभर के नाम से प्रवेश द्वार बनवाने से आज ग्राम प्रधान सबरहद मुकेश राजभर और प्रधान सुनील राजभर के नेतृत्व में शाहगंज ,खुटहन, जौनपुर विधानसभा के ग्राम प्रधान और राजभर समाज के गणमान्न लोगों ने विधायक रमेश सिंह के घर पर पहुंचकर विधायक रमेश सिंह को महाराजा वीर सुहेलदेव राजभर प्रवेश द्वार बनवाने की बधाई देते हुए स्मृति चिह्न दिया और ग्राम प्रधान मुकेश राजभर द्वारा कहा गया कि प्रवेश द्वार बनवाने से राजभर समाज के कई दर्जन गांव व समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है और हम सभी लोगों की तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं विधायक रमेश सिंह ने कहा हम हर समाज के, सभी जाति धर्म के महापुरुषों का सम्मान करते हैं महाराजा वीर सुहेलदेव राजभर आदरणीय है।

*महाराजा बीर सुहेलदेव का संक्षिप्त परिचय* महाराजा बीर सुहेलदेव राजभर श्रावस्ती के भारतीय राजा थे कहा जाता है कि इन्होंने 11वीं शताब्दी की शुरुआत में बहराइच में गजनबी सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को पराजित कर मार डाला था 17वीं शताब्दी के फारसी भाषा के ऐतिहासिक कल्पित कथा मीरात ए मसूदी में उनका उल्लेख है । 20वीं शताब्दी के बाद, विभिन्न हिंदू राष्ट्रवादी समूहों ने उन्हें एक हिंदू राजा के रूप में चिन्हित किया है ।जिसने मुस्लिम मुस्लिम आक्रमणकारियों को हरा दिया
मोदी सरकार आने पर राजा सुहेलदेव स्मारक की मोदी ने रखी आधारशिला ,उत्तर प्रदेश सरकार बहराइच में राजा सुहेलदेव की याद में उनका स्मारक बनाई जिसे प्रधानमंत्री ने शिलान्यास भीकिया था स्मारक के अलावा बहराइच और श्रावस्ती जिलों के लिए तमाम सौगातो की भी घोषणा की गई थी माना जाता है कि इन्हीं जिलों में राजा सुहेलदेव को राज्य रहा है

जब शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के आजाद नहर पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह द्वारा महाराजा वीर सुहेलदेव स्मृति द्वारा बनाए जाने से शाहगंज विधानसभा और आसपास के विधानसभा के राजभर समाज की काफी जनसंख्या है स्मृति द्वार बनने से राजभर समाज के लोगों मैं काफी हर्ष है लोगों ने विधायक रमेश सिंह के घर जाकर उनको बधाई दिया, और स्मृति चिह्न दिया विधायक रमेश सिंह सम्मानित किया, विधायक रमेश सिंह ने कहा लोगों की मांग थी हमारी सरकार सभी महापुरुषों का सम्मान करती है मेरे द्वारा कहा गया था जिसे मैंने पूरा किया

आज दिनांक -03.03.2024 को राजभर समाज के कुलभूषण, श्रावस्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के सम्मान में माननीय विधायक शाहगंज रमेश सिंह जी के द्वारा आज़ाद नहर पर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के नाम का स्मृति द्वार लगाये जाने पर राजभर समाज के सम्मानित लोगों के द्वारा माननीय विधायक जी को माल्यार्पण व बूके देकर सम्मानित व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।। सम्मानित करने वालो में प्रधानगण मुकेश राजभर, सुनील राजभर, अरविन्द राजभर , पूर्णमासी राजभर,भीम राजभर, चन्द्रेश राजभर, कृपाशंकर राजभर, लालबहादुर राजभर, राकेश राजभर,रामजीत राजभर ,जवाहर राजभर ,अशोक राजभर ,एडवोकेट मंगेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!