26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

जिलाधिकारी जौनपुर ने कई विभागों की समीक्षा बैठक एंटी भूमिया पर कार्रवाई तेज करने का आदेश

जिलाधिकारी जौनपुर ने कई विभागों की समीक्षा बैठक

एंटी भूमिया पर कार्रवाई तेज करने का आदेश

जिलाधिकारी ने कहा गलत बिल ना हो जेनरेट

जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मांदण ने कलेक्ट सभागार में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक की । इस बैठक में डीएम ने व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन सहित अन्य सभी विभागों में राजस्व प्राप्तियां की जानकारी ली । इसके साथ ही डीएम ने एंटी भू माफिया के तहत हो रही कार्रवाई की समीक्षा की । उन्होंने निर्देशित किया कि जिस भी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी अपने स्तर की से आवश्यक कार्रवाई करें ।
जिलाधिकारी ने कहा गलत बिल ना हो जेनरेट
अवैध शराब बनाने वालों पर हो कार्रवाई आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी ,पुलिस ,एवं आबकारी की संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब बेचने वालों पर पवर्तन की कार्यवाही करें। इसके पश्चात खनन सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायदों का आरसी वसूली किया जाए ।जिलाधिकारी जौनपुर ने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता जो भी शिकायत लेकर आ रहा इस गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए, आवास आवंटन, रियल टाइम खतौनी, वारासत, स्वामित्व योजना ,घरौनी वितरण , आदि की प्रगति की भी समीक्षा की । बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद ,नगर मजिस्ट्रेट ,समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!