26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

शाहगंज वाराणसी मार्ग पर नाले को पाटकर पिलर डालकर हो रहा है निर्माण

शाहगंज वाराणसी मार्ग पर नाले को पाटकर पिलर डालकर हो रहा है निर्माण

 लबे रोड पर हो रहा है निर्माण ,कही न कही अधिकारियों का शह

नालो पर अतिक्रमण जारी ,हाई कोर्ट का आदेश का नही है कोई असर

सबरहद के नजीराबाद में लबे रोड, व ग्राम सभा खरौना की जमीनो पर कब्जा

एन्टी भूमाफिया शाहगंज तहशील में पूरी तरह फ्लॉप

सरकार के आदेश की शाहगंज तहशील में उड़ रही है धज्जियां ,

शाहगंज तहशील में सार्वजनिक जमीन खाली कराने के लिए पड़ी है हाइकोर्ट में जनहित याचिका फिर भी नही हो रही है कारवाई

ग्राम सबरहद नजीराबाद में नाले पर हो रहा है कब्जा

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त आदेश में कहा है कि ग्राम सभाओं की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाए और जो भी अधिकारी इसे बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। फिर भी शाहगंज तहशील के सबरहद नजीराबाद व अन्य गाँवो व भूमाफियाओं की मौज खुलेआम करते है कब्जा । जहाँ हाई कोर्ट बार बार आदेश दे रहा है अभी कुछ दिनों पूर्व
इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश की ग्राम सभाओं की सार्वजनिक जमीन से तुरंत अतिक्रमण हटवाने का आदेश राजस्व अफसरों को दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सभी एसडीएम, डीएम, मंडलायुक्त व बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अधिकारी सतर्क रहें कि ग्राम सभाओं की सार्वजनिक इस्तेमाल की जमीनों पर अतिक्रमण न होने पाए। सरकार को ताकीद किया कि इसको लेकर अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाए। यदि कोई अफसर और कर्मचारी इसको बढ़ावा दे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शाहगंज वाराणसी मार्ग पर दिन दहाड़े कब्जा

कोर्ट ने ग्राम सभाओं की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी आदेश की कॉपी राजस्व विभाग के एसीएस/प्रमुख सचिव, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू समेत सभी डीएम को पालन को भेजने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि जैसे ही किसी ग्राम सभा में अतिक्रमण की सूचना मिले, कानूनन तुरंत उसे हटवा दिया जाय। फिर भी लबे रोड पर हो रहा है कब्जा इन रास्ते से तमाम अधिकारियों का आना जाना  है फिर भी नही हो रही है कारवाई नाले सिकुड़ते जा रहे है इससे कितने गाँव बरसात में डूब सकते है हजारों एकड़ सिंचाई होती है तहशील में भूमाफियाओं पर  कोई कारवाई नही ।हाई कोर्ट में जनहित याचिका करने पर नही होती है शाहगंज तहशील में कोई कारवाई  एन्टी भूमाफिया पूरी तरह से फ्लॉप है

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!