29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

सबरहद में जल्द ही होगा अंतेष्टि स्थल का निमार्ण

सबरहद में जल्द ही होगा अंतेष्टि स्थल का निमार्ण

विधायक रमेश सिंह ने सबरहद अंतेष्टि स्थल निर्माण का भेजा शासन को प्रस्ताव

प्रधान मुकेश राजभर ने प्रस्ताव बनाया व गाँव वालों ने सर्वसम्मति ने प्रस्ताव का किया समर्थन

बरसात व गर्मी में वैठने व छाव की नही थी व्यवस्था

पाँच गांव के लोग करते है शवदाह ,विधायक व प्रधान के कार्यों की हो रही है सराहना

ग्राम प्रधान ने कहा जो लोग मुर्दाघाट की जमीन पर काबिज है स्वतः छोड़ दे ?

प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल निर्माण सबरहद

शाहगंज तहशील के सबरहद में विधायक शाहगंज रमेश सिंह न अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव जल्द ही पाँच गाँवो के लोगो के समस्या का होगा निदान

शाहगंज तहशील के शाहगंज वाराणसी मार्ग से सटे सबरहद गाँव की आबादी करीब 20 हजार होगी जिसमें हिन्दू वर्ग के अंत्येष्टि स्थल पर धूप छाव की व्यवस्था नही थी बरसात व गर्मियों में लोगो को शवदाह करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसको लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम वाशी प्रयास में थे व जब चुनाव में रमेश सिंह आये तो उन्होंने वादा किया चुनाव जीतने के बाद अंतेष्टि स्थल का निर्माण करवाऊंगा ,जिसे पूरा करने के शासन को प्रस्ताव भेजा। विकास खण्ड से अधिकारियों के फोन करने पर प्रधान मुकेश ने हर काम छोड़ कर पहले मुर्दाघाट का प्रस्ताव बना कर विकास खण्ड शाहगंज में दिया जल्द ही ग्राम सबरहद में लाखों की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होगा । प्रधान मुकेश राजभर द्वारा बाताया गया कि जल्द ही मुर्दा घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!