29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

प्रधान की घोटाले की शिकायत करना पड़ा महगा, शाहगंज पुलिस ने शांति भंग में ग्राम प्रधान साजिद व शिकायत कर्ता के पक्ष के तीन लोगों का किया चालान

प्रधान की घोटाले की शिकायत करना पड़ा महगा, शाहगंज पुलिस ने शांति भंग में ग्राम प्रधान साजिद व शिकायत कर्ता के पक्ष के तीन लोगों का किया चालान

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से हलफनामा देकर की प्रधान की शिकायत ,जिलाधिकारी ने मौके पर डीपीआरओ को दिया था जाँच का निर्देश

आनन फानन में पहुचे डीपीआरओ ,जाँच में खुलेगी कई घोटाले का राज

प्रधान ने दबाव बनाने के लिए थाने में दबाव बनाकर जान माल की धमकी की थी शिकायत दोनों पक्षों को शांति भंग में हुआ चालान

पीड़ित ने कल ही ट्विटर पर मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच के लिए की थी शिकायत

मामला ग्राम सभा मजडीहा विकास खण्ड शाहगंज

शाहगंज विकास खण्ड के मजडीहा गाँव के समाज सेवी आरटीआई कार्यकर्ता ने अर्सलान अंसारी ने ग्राम सभा मे आये विकास कार्यो जैसे,सोलर लाइट,स्ट्रीट लाइट,ह्यूम पाइप,पाइप मरम्त व अन्य कार्यो पर भुगतान प्रधान दवरा कराया गया है परन्तु गाँव मे कार्य नही हुए है जिस पर समाधान दिवस के दिन अर्सलान अंसारी ने ग्राम प्रधान साजिद अहमद की हलफनामा के साथ लिखित शिकायत जिलाधिकारी जौनपुर से की जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को मौके पर जांच करने को भेजा पता चलने पर शिकायत कर्ता भी पहुँचा शिकायत कर्ता का आरोप है प्रधान मुझे धमकी दे रहे है पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जॉन से मारने धमकी दे रहे है व थाने से दीवान आये मुझे थाने में बुलाये और कह रहे है तुम प्रधान को धमकी दीये हो मेरे ऊपर झूठी शिकायत की है।

 

जिसका मैंने ट्विटर पर मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों से की है शिकायत कर्ता व परिवार वालो का आरोप है प्रधान के के खिलाफ जांच न हो इस लिए पुलिस दबाव बना रही है । व मेरे बेटे अर्सलान को थाने में वैठाई है व शांति भंग में चालान के लिए कह रही है पीड़ित के पिता का आरोप है जिलाधिकारी से शिकायत करने की शाहगंज पुलिस सजा दे रही है सूत्रों से ज्ञात हुआ है अर्सलान पक्ष के तीन व प्रधान मजडीहा साजिद का शांति भंग में चालान हुआ है

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!