29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

खलिहान की जमीन पर शासन प्रशासन को धता बताते हुए खुलेआम हुआ कब्जा

खलिहान की जमीन पर शासन प्रशासन को धता बताते हुए खुलेआम हुआ कब्जा

दो दिन पूर्व कब्जे की शिकायत पर लेखपाल श्री प्रकाश अग्रहरि के काम रोकने पर रुका था

चुनाव के दिन खलिहान की जमीन पर किया कब्जा,जनसुनवाई पर मुख्यमंत्री से की शिकायत

शिकायतकर्ता उमाकांत यादव ने आरोप लगाया कि दबंगई के बल पूर्व भी कब्जा किये,बचे जमीन पे फिर हुआ कब्जा

 

दो दिन पुर्व कब्जे की शिकायत पर 112 न0 दवरा रोका गया

जहांओ एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती कर रही है वहीं पर तहसील शाहगंज के ग्राम पंचायत चौकिया में गाटा संख्या 232 खलिहान की जमीन पर खुलेआम शासन प्रशासन को धता बताते हुए कब्जा कर लिया गया है। उक्त जमीन पर अभी 3 दिन पहले 112 नंबर वाले आकर उसको आधे पर रुके हुए थे। लेकिन आज अपनी दबंगई के बल से उस पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया गया। और सक्षम अधिकारी और प्रशासन मौन है। बताते चलें कि तहसील शाहगंज के चौकिया गांव में गाटा संख्या नंबर 232 खलिहान के नाम पर दर्ज है उस पर गांव के ही दबंग लोग बाबूराम यादव , संजीव यादव संजय यादव पुत्र बाबूराम मदन लाल यादव पुत्र राम सामुझ और चंदन यादव पुत्र रामसमुझ ने उस पर परसों निर्माण कार्य प्रारंभ किया था जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति की थी और पुलिस के सामने उस कार्य को चुनाव तक स्थगित रखने के लिए बोला था लेकिन दबंग प्रवृति के लोगों ने आज अपने दबंगई के बल पर उस पर पूर्ण रूप से कब्जा स्थापित कर लिया और शासन प्रशासन मूकदर्शक बना रह गया।

गाँव के ही उमाकांत यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत की पूर्व में गाँव के ही उमाकांत यादव ने लेखपाल श्री प्रकाश अग्रहरि से शिकायत पर काम रुका था पर नगर निकाय के चुनाव के दिन दबंगई लाठी के जोर पर कब्जा हो गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!