26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम सभा सबरहद में सिंचाई विभाग के नाले पे हो रहा है कब्जा

*ग्राम सभा सबरहद में सिंचाई विभाग के नाले पे हो रहा है कब्जा*

*सिचाई विभाग के पहले पटरी बाद में नाले में पिलर बना कर किया जा रहा है कब्जा*

*लेखपाल विकास सिंह कुशवाहा व तहशीलदार शाहगंज से हुई शिकायत,*

*गाँव के पंचायत सदस्य दवरा किया जा रहा है कब्जा, प्रधान मुकेश राजभर मौन*

*नहर विभाग के नोडल अधिकारी, अधिशासी अभियंता, असिस्टेंट इंजीनियर, द्वारा यह बताया गया है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नाले पर कब्जा करने वालों के ऊपर ऊपर f.i.r. किया जाएगा*

तहसील शाहगंज के सबर हद ग्राम सभा के उजरौटी पुर राजभर बस्ती के नाले पर ग्राम पंचायत सदस्य सबरहद प्रमोद मौर्या दवरा जबरदस्ती सिचाई नाले के पटरी पर मकान बनाने के बाद अब नाले के अंदर पिल्लर डालकर निर्माण कराया जा रहा है गांव के पंचायत सदस्य इनके परिवार के लोग है व प्रधान का सारा कार्य देखते है इन लोगो की दबंगई से बरसात की पानी निकलने में काफी असुविधा होगी इसका गाँव के लोगो ने विरोध किया गाँव के ही लोगो दवरा बताया जा रहा है किसी का छोटे से मामले प्रधान व लेखपाल पहुंच जाते है काम रुकवा देते है पर लेखपाल को बार बार सूचना देने के बाद भी कार्य हो रहा है ।

कब्जे के सम्बन्ध में तहसीलदार शाहगंज महेंद्र कुमार जी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया है की इसको मैं देखवा लेता हूं यह नहर विभाग से भी संबंधित है इस संदर्भ में नोडल अधिकारी विपिन कुमार जी से बात करने व असिस्टेंट इंजीनियर नहर विभाग सुखराम सरोज जी द्वारा बताया गया है अगर नहर पर अतिक्रमण होगा तो ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए f.i.r. किया जाएगा । मैं सींचपाल को भेजकर काम को रुकवाता भी हूँ और जितने भी लोग नहर की जमीन पर कब्जा किए हैं व नाली को तोड़कर उसको छोटा किए हैं उन पर एफ आई आर करूँगा ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!