26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

जिलाधिकारी ने हाई कोर्ट में पेश होकर कहा, आदेश का किया अनुपालन

जिलाधिकारी ने हाई कोर्ट में पेश होकर कहा आदेश का किया अनुपालन

हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से पूछा कि उन्होंने अपने खिलाफ कितनी अवमानना नोटिस प्राप्त की है और उसका परिणाम क्या रहा है ?

कोर्ट ने जिलाधिकारी को कहा क्यों न इसे कदाचार मानकर सेवा पुस्तिका में प्रविष्ट दी जाए, क्यों ना आपसे हरजाने की वसूली की जाए, कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख पर उपस्थित होने का निर्देश दिया

तबादला होने के बाद नए जिलाधिकारी जौनपुर को बनाया पक्षकार

मामला शाहगंज तहसील के भिवरहा कला का

विधि संवाददाता प्रयागराज इलाहाबाद से:- इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जौनपुर के निर्वतमान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शुक्रवार को हाजिर हुए । हलफनामा दाखिल कर कहा, आदेश का पालन कर दिया गया है । जौनपुर से उनका तबादला गौतमबुधनगर कर दिया गया है । कोर्ट ने उन्हें अगली तिथि पर भी हाजिर रहने का निर्देश देते हुए जौनपुर के नए जिलाधिकारी को पक्षकार बनाते हुए हलफनामा मांगा है । अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी । यह आदेश न्यायमूर्ति पियूष अग्रवाल ने विष्णु चंद, किशन चंद की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है ।
कोर्ट ने जिलाधिकारी वर्मा से पूछा था कि उन्होंने अपने खिलाफ कितनी अवमानना नोटिस प्राप्त की है और उनका परिणाम क्या रहा ? इतने अवमानना क्यों अभी भी लंबित हैं, क्यों ना इसे कदाचार मानकर सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि दी जाए । कोर्ट ने यह भी पूछा था कि उनसे इस केस के हर्जाने की वसूली की जाए ? इसका जवाब नहीं दिया गया।

यह है मामला शाहगंज तहसील के भिवरहा कला गांव में प्लाट संख्या 366 याची की खेती की भूमिधरी जमीन है । बगल में प्लाट संख्या 292 फतेहगढ़ गांव का है । उस पर सड़क ने बनाई जा रही है, किंतु सड़क निर्माण में याची के प्लाट का अतिक्रमण किया गया है। पैमाइश व सीमांकन की मांग अनसुनी किए जाने पर कोर्ट ने जिलाधिकारी को तहसीलदार को रिपोर्ट पर सीमांकन कर विवाद छह हफ्ते में तय करने का निर्देश दिया था । आदेश की प्रति जिलाधिकारी को दी गई, किंतु आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है । इस पर अवमानना याचिका दायर की गई है ।
कोर्ट ने जिलाधिकारी को मौके पर जाकर पैमाइश करने और रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था । याची के अधिवक्ता रविंद्र नाथ यादव, अभिषेक यादव ने जिलाधिकारी के हलफनामे पर आपत्ति की । कहा ,पेपर वर्क किया गया है । आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!