25 C
Lucknow
Tuesday, April 30, 2024

72 घंटे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं तो बंद होंगे समस्त विकास खंड एवं विकास भवन के कार्यालय

­72 घंटे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं तो बंद होंगे समस्त विकास खंड एवं विकास भवन के कार्यालय

कर्मचारी संगठनों की आपातकालीन बैठक हुयी। बैठक में उपस्थित समस्त संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा घटना पर रोष

विभागीय कार्यालयों में सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही बैठकों आदि में भाग लेने हेतु जिला स्तर से निर्देश पत्र जारी हो

प्रमुख पति,प्रधान पति एवं अन्य प्रतिनिधियों आदि के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगायी जाय।

जौनपुर विकास भवन में विकासखंड मड़ियाहूं में कार्यरत लेखाकार हरिशचंद मौर्य एवं जीप चालक भोला शर्मा के प्रति विकासखंड मड़ियाहूं के प्रधान पति एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई मारपीट,गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार के संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आपातकालीन बैठक हुयी। बैठक में उपस्थित समस्त संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा घटना पर रोष व्यक्त करते हुए उसकी घोर निंदा किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मड़ियाहूं की घटना में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सुनिश्चित करायी जाए अन्यथा 13 फरवरी 2023 को घटना के 72 घंटे पूर्ण होने के बाद विकास भवन सहित समस्त विकास खंडों में सभी विभाग के कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्य बंद कर कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। घटना में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी से करायी जाय। विकास भवन सहित समस्त क्षेत्र पंचायत कार्यालयों एवं अन्य विभागीय कार्यालयों में सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही बैठकों आदि में भाग लेने हेतु जिला स्तर से निर्देश पत्र जारी किया जाए तथा प्रमुख पति,प्रधान पति एवं अन्य प्रतिनिधियों आदि के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगायी जाय। विकासखंड मड़ियाहूं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, अनिल कुमार तिवारी/ रजनीश श्रीवास्तव,अध्यक्ष/ मंत्री उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा एसोसिएशन, देवेंद्र कुमार पांडेय लेखाधिकारी, डॉ फूलचंद कनौजिया अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष नियोजन एवं कर्णिक संघ, शैलेंद्र विक्रम सिंह माझिल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद कुमार चौबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धीरज लाल प्रशासनिक अधिकारी, मो इलियास, चंद्रशेखर गुप्ता, राजीव कुमार रोशन, अरुण कुमार सिंह, प्रतीक सिन्हा, अनिल सिंह,शकील अहमद, दिनेश कुमार,हरिशचंद्र मौर्य, भोला शर्मा,सुरेंद्र मौर्य,राकेश सिंह, रईस अहमद,दिनेश यादव,विपिन यादव सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!