29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

खाद्यान्न वितरण घोटाले में कोटेदार गया जेल

खाद्यान्न वितरण घोटाले में कोटेदार गया जेल

जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के आरोप में आरोपित उमेश वर्मा की जमानत ए सी जे एम प्रथम श्रीमती शिवानी रावत ने निरस्त कर आरोपित उमेश वर्मा को जेल भेज दिया।
सरकारी वकील विशेष लोक अभियोजक ई सी एक्ट राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने जमानत प्रार्थना पत्र विरोध करते हुए कहा कि आरोपित ने एपी एल कार्ड धारकों को खाद्दान्न का वितरण न कर उसका दुरुपयोग कर लिया व कालाबाजारी करने का आरोप लगाया जो गंभीर अनिमितताओं की श्रेणी में आता है।घटना की एफ आई आर पूति निरीक्षक शाहगंज मदन किशोर ने कराया था।

आरोपित ने लोअर कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद सेसन कोर्ट अपर जिला जज/स्पेशल जज ई सी एक्ट अशोक कुमार यादव के कोर्ट में 8 फरवरी को जमानत प्राथना पत्र प्रस्तुत किया तो कोर्ट ने आरोपित का अपराधिक इतिहास 13 फरवरी तक तलब किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!