37 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

विकास खंड के बड़े बाबू को तमंचे की मुठिया और लात घूसो से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जमकर किया पिटाई, मामला मड़ियाहूं ब्लॉक का

विकास खंड के बड़े बाबू को तमंचे की मुठिया और लात घूसो से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जमकर किया पिटाई मामला मड़ियाहूं ब्लॉक का

ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पति पप्पू यादव पर बड़े बाबू ने आरोप लगाते हुए कहा कार्यालय में बुलाकर मुझे मारा पीटा गया

आए दिन हो रहा है कर्मचारियों के साथ मारपीट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के नाम पर ब्लॉक प्रमुख पति कर रहे दुर्व्यवहार

शाहगंज विकासखंड में पूर्व में प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा भी कर्मचारी की गई थी पिटाई प्रतिनिधियों पर शासन कब लगाएगी अंकुश

ब्लॉक के कर्मचारियों की शिकायत पर पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने पत्र जारी कर आदेश दिया था प्रमुख कक्ष में प्रमुख प्रतिनिधि नहीं बैठेंगे

पंचायती राज एक्ट में क्षेत्र पंचायत अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी निर्वाचित को प्रतिनिधि रखे जाने का प्रावधान नहीं है

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय ब्लाक पीआर बड़े बाबू की दबंगों और प्रमुख द्वारा तमंचे की मुठिया और लात घुसो से जमकर पिटाई हुई । पिटाई से आक्रोशित कर्मचारियों ने कई घंटे तक ब्लॉक पर प्रदर्शन भी किया ।जब प्रदर्शन से कुछ नहीं हुआ तो देर रात कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है और मान मनोबल का दौर जारी है ।
मड़ियाहूं ब्लॉक पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख रेखा देवी हैं रेखा देवी के पति पप्पू यादव हैं बताया जाता है कि पप्पू यादव भोजपूरी हिंदी फिल्मों में विलेन का भी काम करते हैं । पीड़ित का आरोप है गुरुवार की अपराह्न 3:30 बजे ब्लाक प्रमुख रेखा देवी अपने पति के साथ कार्यालय में थी ।बताया जाता है उसी समय किसी पत्रावली को लेकर प्रमुख कक्ष में बड़े बाबू गया जहां पर आरोप है कि और प्रमुख से वाद विवाद हो गई जो बाद मारपीट तक पहुंच गई ।सूचना ब्लॉक के कर्मचारियों को मिली तो नारेबाजी करते हुए एकजुट हो गए और जमकर प्रदर्शन किया मामला गंभीर होता देख प्रमुख के समर्थकों और प्रमुख रेखा देवी वा उनके पति बीच बचाव की मुद्रा में आ कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने लगे । लेकिन बड़े बाबू हरिश्चंद मौर्य मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़े रहे ।जिसके बाद मजबूर होकर कर्मचारियों ने 7:00 बजे करीब 50 की संख्या में मड़ियाहूं कोतवाली पहुंच गए और कोतवाल ओम नारायण सिंह से मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे । सूचना पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाली पहुंच गए और रेखा देवी को बुलाया थोड़ी देर में ब्लाक प्रमुख अपने पति पप्पू यादव एव जेठ बाबा यादव के साथ कोतवाली परिसर में पहुंचे जहां पर बंद कमरे में 8:00 बजे तक मानमनोवल होता रहा है लेकिन मामला नहीं बन सका । इस संबंध में बड़े बाबू हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि रेखा देवी के पति उनके भतीजे एक पत्रावली की मांग किया जब मैंने पत्रावली लेकर पहुंचा तो मुझे कनपटी पर कट्टे की मुठिया से मारते हुए लात घूषो से पिटाई किया गया और मेरे ऊपर मुकदमा नहीं दर्ज करने का दबाव बनाया जाने लगा जिसके कारण मैं कर्मचारियों को साथ मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया इस संबंध में जब ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी से जानकारी चाही गई उन्होंने कहा कि बाद में बताया जाएगा जबकि उनके बाबा यादव ने कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई है आरोप पूरी तरह निराधार है अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बातचीत चल रही है जरूरत पड़ेगी तो दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाएगा । आए दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कि इस प्रकार खुलेआम गुंडागर्दी लोगों को चर्चा की विषय है पूर्व में शाहगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कर्मचारी से मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिस संबंध में कर्मचारियों ने तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से मिलकर घटना को अवगत कराया था जिस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी ने पत्र क्रमांक संख्या 2095 एसटी 2021-22 दिनांक 25 जनवरी 2022 को समस्त खंड विकास अधिकारियों को लेटर जारी करते हुए कहा प्रमुख कक्ष में सिर्फ प्रमुख बैठेंगे ना कि प्रतिनिधि पंचायती राज एक्ट में क्षेत्र पंचायत अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी निर्वाचित को प्रतिनिधि भी रखे जाने का प्रावधान नहीं है उसके बाद भी इस प्रकार की गुंडागर्दी चर्चा का विषय है शासन कब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!