29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

वर्ष 2014 में हुये दवा व्यवसायी हत्या व लूट कांड के एक आरोपित को एसटीएफ नोएडा ने दबोचा

एक अपराधी मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

वर्ष 2014 में हुये दवा व्यवसायी हत्या व लूट कांड के एक आरोपित को एसटीएफ नोएडा ने दबोचा

भीषण कांड से पूरा नगर आ गया था दहशत में

परिवार के सभी सदस्यों को मरणासन्न कर लूट ले गये थे जेवर व नगद

दो लोगों की हुई थी हत्या

परिवार को न्याय की जगी आस

शाहगंज /जौनपुर
बाबरिया गैंग के दो अपराधियों की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी के चलते नगर में हुये वर्षों पूर्व बेहद दर्दनाक हादसे की याद ताजा कर दिया। नगर के बहुचर्चित कच्छा बनियान गिरोह ने लूट के बाद दो दो हत्याओं को अंजाम दिया था। घटना में संलिप्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को मथुरा जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र में एसटीएफ नोएडा ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इससे पूर्व यह लखनऊ के मडियाव थाना क्षेत्र में लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। लेकिन फर्जी जमानतदार खड़ा कर लखनऊ जेल से रिहा हो फरार हो गया। तब से एसटीएफ तलाश कर रही थी। पचास हज़ार रुपये का इनामी बदमाश पुन: नोएडा के चंगुल में फंसा है।
वर्ष 2014 को 23 – 24 अप्रैल की रात दवा व्यवसायी के घर आफत बन टूटा। कच्छा बनियान गिरोह द्वारा घर में घूस सो रहे पूरे परिवार को मरणासन्न कर लूट पाट किया। घटना में व्यवसायी की पत्नी व पुत्री को जान गंवानी पड़ी। मालूम रहें खुटहन रोड़ निवासी दवा व्यवसायी धीरज सिंह के परिवार को गिरोह ने निशाना बनाया। गिरोह के सदस्यों ने आधी रात को सोने के दौरान परिवार पर लाठी डंडे व लोहे की राड से प्रहार कर मरणासन्न कर लूटपाट किया। उस दौरान धीरज सिंह, पत्नी सुमन सिंह, पुत्री स्वाति सिंह, भाई विवेक सिंह, भयोहू रेनू सिंह, भतिजा अंकुर सिंह घर पर थे। लूटेरो द्वारा किये गये कांड से पूरा परिवार हास्पिटल पहुंच गया। उधर आरोपित किसी तरह पकड़ में आते हैं तो फर्जी जमानत दार खड़ा कर जेल से बाहर आ फरार हो जाते हैं। पीड़ित रेनू सिंह ने नवागत पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा से मांग की है कि इस बार ऐसा न हो पाये। और बचें आरोपित भी जेल जाये। तभी परिवार को आठ साल बाद न्याय मिल पायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!