26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

आखिर जींदगी की जंग हार ही गए अमिताभ मिश्रा पत्रकार।*

*आखिर जींदगी की जंग हार ही गए अमिताभ मिश्रा पत्रकार।*

*जिंदगी और मौत के बीच आखिरी सांस तक लड़ते हुए दुनिया को कह गए अलविदा।*

*मृत्यु की घटना का खबर लगते ही समाज के हर तपके में दौड़ी शोक की लहर।*

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में बैखोफ बदमाशों द्वारा 18 को गोली से फायर की घटना का शिकार हुए जफराबाद के (मिशीरपुर) शंकरगंज निवासी अमिताभ मिश्रा आखिर कार मौत से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए और आज दिनांक 20,को दुनिया को अलविदा कह गए।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के जनवार्ता के बिते सालो लम्बे समय तक ब्यूरो चीफ रहे व वर्तमान में बड़े प्लेटफार्म के पत्रकार अमिताभ मिश्रा को पिछले दिनों 18 को कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच रास्ते ही गोली मारने के बाद फरार हो गए थे। जिसके बाद लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया स्थिति सही न होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वहां उनके कमर में लगी दो गोली तो निकली गई एक गोली बताते हैं आज निकाली जानी थी जो रीड़ की हड्डी में लगी थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और आज सुबह ही जिंदगी मौत से जंग लड़ते हुए मिश्रा जी दुनिया से हमेशा के लिए नाता तोड़ कर चले गए। उनके मौत की सूचना लगते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। हर तपके के लोगों की लडाई लडने के साथ ही बेहद जनसहयोगी सरल व ईमानदार छवि के पत्रकार रहते हुए सरकारी विभागों में स्टेसनरी की सप्लाई करते थे अमिताभ मिश्रा। जहां समाज का हर तपका अपनी आंशुओं को नही रोक पा रहा वहीं परिवार के लोगो का दहाड़े हुए रोने की आवाजें सुनकर लोगों का कलेजा फट जा रहा है। मृत्यु पश्चिम शीवपुर वाराणसी से पोस्टमार्टम होकर रात तक लाश घर लाने के बीचार सुनने को मिला है। घटना में पुलिस चार लोगो को गिरफ्तार कर पुछताछ व अन्य प्रक्रिया में लगु हुई है। उक्त घटना से जिलेभर में पत्रकारों, अधिवक्ताओं, सरकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग,व्यवसाईयों, के साथ ही अन्य विभागों व चाहने वाले लोगों में गहरा शोक फैला हुआ है। लोग उनके द्वारा जनसहयोग् आदि की बाते करते हुए आंखें नम कर लेते हुए नजर आरहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!