29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला इकाई

*अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला इकाई जौनपुर का पुनर्गठन सम्पन्न*

जौनपुर अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला इकाई जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक मैहर मंदिर निकट वाजिदपुर तिराहा जौनपुर में महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के संरक्षण में सम्पन्न हुई । बैठक में मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति और भीषण ठंढक के बाद भी जौनपुर जिले के कोने कोने से श्रीमाली समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में सर्व प्रथम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार श्रीमाली जी ने आदि शक्ति माँ शीतला के चित्र पर मल्यार्पण एवं आरती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । महासभा के प्रार्थना के पश्चात् उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओं का मल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने महासभा के उद्देश्यों , अब तक किए गये कार्यों , उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगे आने वाले समय के लिए महासभा के भूमिका एवं लक्ष्य को सभी के समक्ष रखा । इसके पश्चात् महासभा के वरिष्ठ जनों के परामर्श एवं सबकी सहमति से अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जौनपुर जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें महेन्द्र कुमार श्रीमाली को जिलाध्यक्ष , धर्मेन्द्र कुमार श्रीमाली को जिला सचिव , अमन श्रीमाली को उपसचिव , राजेश कुमार एवं बबलू श्रीमाली को उपाध्यक्ष , अनिकेत श्रीमाली को कोषाध्यक्ष , प्रेमचंद श्रीमाली को लेखा निरीक्षक , उमेश चंद श्रीमाली “मुन्ना” को परामर्शदाता , बबूल श्रीमाली को संगठनमंत्री , प्रवीण कुमार श्रीमाली को प्रचारमंत्री , रामबुझारत श्रीमाली को उपसंगठनमंत्री एवं भुलेश्वर श्रीमाली को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया । इसके पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री रविन्द्र प्रसाद श्रीमाली श्री बहादुर श्रीमाली , श्री राजू श्री माली एवं श्री रामजनक श्रीमाली को जिला संरक्षक एवं श्री महातिम श्रीमाली को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी डॉ रामबृज श्रीमाली , गोरखनाथ श्रीमाली , मेवालाल श्रीमाली , जितेन्द्र कुमार श्रीमाली , डॉ फिरतू लाल श्रीमाली , डॉ राजेश कुमार श्रीमाली एवं चंद्रदेव श्रीमाली , जिला इकाई वाराणसी के अरूण कुमार श्रीमाली , राजेश कुमार श्रीमाली , काली चरण श्रीमाली , कैलाशनाथ श्रीमाली एवं विष्णु शंकर श्रीमाली सहित जौनपुर जिले के भारी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पदाधिकारियों के मनोनयन के पश्चात् सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया एवं उनके दायित्वों को विस्तार से समझाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र प्रसाद श्रीमाली एवं संचालन डॉ राजनारायण पुष्पजीवी श्रीमाली ने किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!