26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

गोतस्करी व गोकशी हेतु कुख्यात है क्षेत्र में गौकशी जारी, नहीं मान रहें गो तस्कर व कसाई*

*नहीं मान रहें गो तस्कर व कसाई*

*गोतस्करी व गोकशी हेतु कुख्यात है क्षेत्र*

*पुलिस द्वारा दो ईनामिया बदमाशों का हो चुका है मुठभेड़*

*बड़ागांव में छापेमारी के बाद पकड़े गये पांच कसाई*

*पकड़े गए दो आरोपितों पर पूर्व में लग चुका है गैंगस्टर एक गुंडा एक्ट*

*जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र गोकशी व गोतस्करी हेतु कुख्यात है। अरंद, अरनौला, पारा, उसरहटा, रफिपुर, सबरहद, भरौली, ढंढवारा, मजडीहा, रफिपुर, बड़ागांव, मियांपुर बकुची समेत दर्जनों गांवों में खुलेआम गोकशी गोतस्करी का खेल होता रहा है। हालांकि योगी सरकार के आने से इसमें कुछ कमी आयी है।* *बावजूद खेल जारी है भले ही रफ्तार कम हुआ है।*
*इसी परिप्रेक्ष्य में बड़ागांव में बुधवार को पुलिस ने एक गोतस्कर के घर पर छापेमारी कर गोमांस समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से वध करने हेतु धारदार चाकू समेत मोबाइल व बाइक बरामद हुआ। पुलिस ने गांव निवासी हिसामुद्दीन के घर पर छापेमारी कर डेढ़ कुंतल से अधिक गोमांस पकड़ गया। साथ ही मौके से पांच अभियुक्त हिसामुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन, शमशुद्दीन पुत्र बेचू, शहनवाज पुत्र गयासुद्दीन, शेरु उर्फ जैनुद्दीन पुत्र बेचू, अबु तालिब पुत्र गयासुद्दीन को गिरफ्तार किया। इस वध करने हेतु दो धारदार चाकू, लकड़ी का एक ठीहा, दो बांका, एक नुकीला भाला समेत चार मोबाइल एवं चार बाइक बरामद हुआ। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हिसामुद्दीन व शाहनवाज पर वर्ष 2022 में ही गैंगस्टर की कार्यवाही हो चुकी है। वहीं शेरु पर गुण्डा एक्ट वर्ष 2021 में लगा चालान भेजा जा चुका है।*
*मालूम रहें 26 सितम्बर को अरंद गांव में सरपतहा के अढ़नपुर गांव निवासी गो तस्कर हारुन को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम था। वहीं दस अक्टूबर को हुसैनाबाद गांव में 25 हजार का ईनामिया गोतस्कर उमेश चन्द्र यादव उर्फ पप्पू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। बावजूद योगी राज में भी कार्यवाही के बावजूद गोतस्करी गोकशी करने वाले नहीं सुधर रहे।*

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!