26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

हिना के फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए आसमा कालेज ने मदद के बढ़ाये हाथ

हिना के फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए आसमा कालेज ने मदद के बढ़ाये हाथ

चौबीस घंटे आक्सीजन सिलेंडर के सहारे चल रही है हिना की सांसे

खेतासराय(जौनपुर)

सीमावर्ती जनपद आजमगढ़ निवासी हिना फेफड़े के इंफेक्शन से जूझ रही है । जीवन की आख़िरी उम्मीद फेफड़े का प्रत्यापर्ण ही है । लेकिन उसका ईलाज लाखों में होने की वजह से परिवार के लोगों को आर्थिक समस्या आड़े आ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने मुहिम चलाकर हिना के मदद के लिए आगे आ रहे है । क्षेत्र के आसमा कालेज ने एक लाख की मदद की है ।

दर असल आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव निवासी हिना है । वह करीब चार साल से फेफड़े के इंफेक्शन से पीड़ित है, उसके चार मासूम बच्चे है । करीब दो साल से सिलेंडर के सहारे सांसे चल रही है ।
इलाज़ का दबाव बढ़ा तो पति ने भी मुंह मोड़ लिया । पिता का भी देहांत हो गया । हिना के भाई मो कामरान ने बहन का इलाज का बीड़ा उठाया। उपचार में पुश्तैनी जमीन भी बिक गई । रिलायंस अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों ने हिना के जीवन की एक मात्र सहारा फेफड़े का प्रत्यापर्ण ही बताया । चूंकि इस ट्रांसप्लांट में पूरे 35 लाख से अधिक खर्च की दरकार है जिस से हिना के घर वालों का पैरों तले जमीन खिसक गई । इंटरनेट मीडिया से मुंबई, पूर्वीय प्रदेश आजमगढ़, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के लोगों को हुई तो लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है ।
क्षेत्र के अस्मा अरबिक कॉलेज के छात्रों ने हिना बचाव मुहिम में प्रार्थना के बाद दान पेटिका में मदद डाली । स्कूल प्रबंध की तरफ़ से धर्मगुरु मौलाना वहीद कासमी ने एक लाख की राशि मदद के लिए आगे आये । इंटरनेट मीडिया के यूज़रो ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हिना की सांस बचाने के लिए आगे आ रहे है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!