29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

एसआईटी की जांच में खुली पोल सरकारी सहायता लेने वाले 219 मदरसे मिले फर्जी

एसआईटी की जांच में खुली पोल सरकारी सहायता लेने वाले 219 मदरसे मिले फर्जी

आजमगढ़

फर्जी मदरसों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने जनपद आजमगढ़ में बड़ा खुलासा किया है। 219 मदरसे केवल कागजों में ही चलते मिले हैं। जबकि इन्हें लगातार सरकारी मदद मिलती रही। इनमें से 39 तो ऐसे थे जिनको आधुनिकीकरण के नाम पर सरकारी भुगतान हुआ। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।
जांच रिपोर्ट में ऐसे मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है। तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ तत्कालीन रजिस्ट्रार को भी दोषी ठहराया गया है।

वर्ष 2009-10 में आजमगढ़ व मिर्जापुर में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता व अनुदान देने का मामला सामने आया था। 2017 में इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई। मुख्यमंत्री ने इसकी जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। एसआईटी ने अल्पसंख्यक विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!