39 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,दलित बस्ती के रामबचन ने पैसा मांगने ,जान से मारने का मो हाशिम पर लगाया आरोप, मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की शिकायत ,

*सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,दलित बस्ती के रामबचन ने पैसा मांगने ,जान से मारने का मो हाशिम पर लगाया आरोप, मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की शिकायत ,

*आरोप में कहा गया कि मोहम्मद हाशिम खान लोगों को ब्लैकमेल करना, बड़े लोगो को फेसबुक पर,सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालना 156 (3) करके लोगों से धन उगाही का आरोप*

*किराए के मकान में पहले किराएदार बनता है फिर उसके बाद कोर्ट से जाकर मुकदमा करके दुकान हड़पने लगता है ऐसा भी आरोप है एक सिंडिकेट गिरोह*

*पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दिए जांच के आदेश*

जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सबरहद के दलित बस्ती के रामबचन पुत्र मंगरु राम ने गांव के ही मोहम्मद हाशिम खान पुत्र वाहिद खान के ऊपर यह आरोप लगाया कि यह मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है

मामला कोतवाली थाना शाहगंज के सबरहद गांव का है रामबचन द्वारा यह आरोप लगाया गया कि गांव के ही मोहम्मद हाशिम खान जिनका काम है लोगों को फेसबुक पर बदनाम करना , तमाम प्रार्थना पत्र देना उसके बाद कोर्ट जाकर के 156 (3) करके लोगों को परेशान करते हैं बाद में थक हार कर के वह आदमी इनको पैसा देकर के समझौता कर लेता उसमें एक वकील भी शामिल है कुछ वर्ष पूर्व सबरहद बाजार में इनवर्टर बैटरी की दुकान खोले थे और कोर्ट से जाकर के दुकान कब्जा करने लगे जब अमीन द्वारा दुकान की जांच होने लगी तब मकान मालिक द्वारा इन से दुकान ज़बरदस्ती खाली करवाया गया उसके बाद भी यह कोर्ट कचहरी गया उनसे पैसा लिए ब्लैक मेलिंग के चक्कर में इनकी कितनी बार पिटाई भी हो चुकी है आरोप भी लगाया कि गौ तस्करों से भी मिले रहते हैं कोई गौ तस्करों खिलाफ की शिकायत कि यह पैरवी में कोर्ट कचहरी आ जाते हैं सारे गलत कार्य करते हैं ऐसा रामबचन का आरोप और कहां की मेरे बगल में मनोज कुमार 6 महीना पहले मुंबई जा रहा था ट्रेन से गिर गया था जिसकी मौत हो गई थी पर मोहम्मद हाशिम खान द्वारा मुझे फर्जी रूप से फंसाने के लिए मुझसे 2लाख की मांग कर रहे हैं नहीं तो कह रहे हैं मैं तुम्हें किसी मामले में फंसा दूंगा और उनके परिवार वालों को लालच दे रहे हैं कि फर्जी मुकदमा करो और पैसा मिलेगा सोशल मीडिया पर मोहम्मद हाशिम द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था जिसके एवज में मेरे द्वारा वीडियो बनाकर के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है जिसमें कल रात हल्का सिपाही और दरोगा ने मुझसे बात करके सारी जानकारी ली है इस संबंध में हल्का दरोगा से बात करने पर यह बताया गया है कि उच्च अधिकारियों तक यह मामला है जिस पर हमें निर्देशित किया गया है हम इसकी छानबीन कर रहे हैं कि मामला क्या है गांव के तमाम लोगों द्वारा बताया गया कि पहले सोशल मीडिया पर यह लिखता है उसके बाद पैसा मांगता है नहीं देने पर कोर्ट जाकर की को 156(3) का मुकदमा कर देता है । लोग परेशान होने के चक्कर में इसको पैसा देकर के मामला रफा-दफा कर देते हैं अब देखिए पुलिस इस ब्लैकमेलर पर क्या कार्रवाई करती है लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है इसके पीछे एक गैंग कार्य कर रहा है और इसमें कुछ भाजपा के एक बड़े नेता का भी इसे सपोर्ट प्राप्त है जो थाना कोतवाली में इसका सपोर्ट करते हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!