26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

हनुमान घाट में सराफा कारोबारियों की दुकानों पर छापेमारी

हनुमान घाट में सराफा कारोबारियों की दुकानों पर छापेमारी

-दो घंटे टीम करती रही चेकिंग, एक की मशीन सीज

-सराफा मंडी में मची अफरा-तफरी, कारोबारी सहमे

जौनपुर: हालमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआइडी) से जुड़े अधिकारियों के लखनऊ से आए दस्ते ने मंगलवार को हनुमानघाट स्थित सराफा मंडी में करीब दर्जन भर दुकानों पर छापेमारी कर हालमार्क आभूषणों की चेकिंग की। एक कारोबारी के यहां मशीन सीज कर दी। इस कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई।
करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम अचानक हालमार्क आभूषणों का निरीक्षण करने हनुमानघाट में धमक पड़ी।
एक दर्जन से अधिक दुकानों में टीम के अधिकारियों ने जाकर हालमार्क आभूषणों का स्टाक देखा। नरेंद्र सेठ की फर्म राधास्वामी टंच पर मशीन सीज कर दी। पता चलते ही पूरी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दुकानदार ताला लगाकर इधर-उधर खिसक लिए। करीब दो घंटे तक चेकिंग के दौरान सराफा कारोबारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं। करीब पांच बजे टीम के जाने के बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली। जौनपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से छोटे-मोटे सराफा कारोबारियों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो जाएगा। छोटे कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों के सामने गंभीर संकट पैदा हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!