29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

कस्टमर केयर बन खाते से एक लाख उड़ाया

कस्टमर केयर बन खाते से एक लाख उड़ाया

खुटहन (जौनपुर)20 नवंबर
पनौली गांव निवासी युवक को मोबाइल बैंकिंग ऐप की खामियों को दूर कराने के लिए इंटरनेट पर खोजे गए कस्टमर केयर के नंबर पर बात करना बहुत महंगा साबित हो गया। कथित कस्टमर केयर द्वारा बताए गए तरीकों को वह अपनी मोबाइल में लोड करता रह। उधर उसके खाते से लगातार आनलाइन खरीदारी होती रही है।आधे घंटे के प्रोसीजर में उसके खाते से छह बार में एक लाख रूपये पार कर दिए गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात उचक्केगीर के खिलाफ तहरीर दिया है।

गांव निवासी एकलाख मुंबई में रहकर अपना छोटा मोटा ब्यवसाय चलाते हैं। उनका मुंबई में ही इंडूशीन्ड बैंक में खाता है। जिस पर वे मोबाइल बैंकिंग सेवा संचालित किए हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व वे मुंबई से घर आये थे। शनिवार को उनका मोबाइल बैंकिंग का कोड इरर बताने लगा। वे गूगल पर कथित कस्टमर केयर का नंबर खोज उससे फोन पर बात किए तो उसने कहा कि ऐप फिर से डाउनलोड करना पड़ेगा। जो मैं बताता हूं वैसे ही मोबाइल पर करते जाइए। उसके बताए मुताबिक एकलाख ऐप डाउनलोड करने लगा। इस दौरान उसके खाते से छह बार में एक लाख रूपये पार हो गये। बाद में खाते से डेविड का मैसेज मोबाइल पर देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक शाखा में फोन कर खाता संचालन पर रोक लगवा दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!