26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

खुटहन ब्लाक प्रमुख, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के ऊपर केस दर्ज

खुटहन ब्लाक प्रमुख, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के ऊपर केस दर्ज

मनरेगा अकाउंटेंट की तहरीर पर गाली देने, जान से मारने की धमकी देने, व सरकारी काम मे अवरोध उत्पन्न करने का मुकदमा हुआ दर्ज

मनरेगा अकाउंटेंट का आरोप की प्रमुख अपने कक्ष में बुला करके गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी

जौनपुर) खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय और जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह पर ब्लाक मुख्यालय पर तैनात मनरेगा अकाउंटेंट राहुल मिश्रा ने मारपीट,जान से मारने की धमकी और सरकारी काम में बांधा पैदा करने का आरोप लगाते हुए थाने में मंगलवार को तहरीर दिया था।

आरोप के आधार पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। मनरेगा अकाउंटेंट ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मंगलवार को खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख उन्हें अपने कक्ष में बुलवाकर हाथापाई पर उतर आये व अपशब्द कहे।

वहां पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य ने भी  अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी । वहीं मनरेगा अकाउंटेंट द्वारा बताया गया है मुझे नवली प्रधान द्वारा सूचना दी गई कि आपको प्रमुख जी बुला रहे हैं वीडियो साहब भी मुझे फोन करके कहे की प्रमुख जी बुला रहे हैं मैं वहां गया तो प्रमुख जी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे उनके साथ दो लोग और जिसमे भाजपा किसान मोर्चा के जौनपुर के जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी मारने पीटने की धमकी व गाली गलौज करने लगे वह मेरी तरफ बढ़ने लगे मुझे खंड विकास अधिकारी और प्रधानों द्वारा बचाया गया मुझे 2 महीना पहले से ही मारकर के हाथ पैर तोड़ने व एस सी यस टी की फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी । वही ब्लॉक प्रमुख से सम्पर्क करने पर फोन नेटवर्क से बाहर होने पर सम्पर्क न हो सका इस संबंध में थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा बताया गया है तहरीर के आधार पर ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ,नरेंद्र उपाध्याय, सूबेदार सिंह के ऊपर धारा 353 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!