26 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

सीओ मड़ियाहूं सहित पांच पर धोखाधड़ी का वाद दर्ज

सीओ मड़ियाहूं सहित पांच पर धोखाधड़ी का वाद दर्ज

आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट लगाने , पर  पीड़ित ने न्यायालय में वाद दर्ज कराया

धोखाधड़ी ,जालसाजी समेत पुलिस उप अधीक्षक वा पांच लोगों पर दर्ज, मामला आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट देने का

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में पुलिस उपाधीक्षक समेत पांच लोगों पर वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट मांगी है। मामला जमीन को लेकर गलत रिपोर्ट देने का है।

बघनरी गांव निवासी सुरुचि सिंह ने न्यायालय में पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, रणधीर सिंह, शिव प्रसाद समेत पांच के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया कि उसने (सुरूचि) ने एक जमीन मड़ियाहूं, शिवपुर में 2009 में खरीदा था। उस पर मकान बनाकर रह रही थी। कुछ भू माफिया प्रवृति के लोग फर्जी ढंग से बैनामा करा कर उसकी जमीन कब्जा करने लगे। इसी बात को लेकर 30 जून 2022 को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र आईजीआरएस के माध्यम से भेजा। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक मड़ियाहूं ने भू-माफिया से मिलकर गलत ढंग से रिपोर्ट भेज दिया। सिविल जज कोर्ट में सुरुचि बनाम शिवप्रसाद मुकदमा लंबित है, लेकिन क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने रिपोर्ट भेजा कि मुकदमा खारिज हो चुका है। फौजदारी का एक मुकदमा भी मड़ियाहूं थाने पर पंजीकृत कराया था। उसमें भी क्षेत्राधिकारी ने गलत रिपोर्ट दी। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने न्यायालय में वाद दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!