29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

ग्राम सभा में कृषि आवंटन का विरोध*

*ग्राम सभा में कृषि आवंटन का विरोध*

ग्राम सभा सबरहद में कृषि आवंटन का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पर शिकायत की आरोप लगाया कि 28% जमीन ग्राम सभा में कम होने के बावजूद भी पैसे वालों को क्यों किया जा रहा है इसकी जांच हो राजदेव राजभर

*ग्राम सभा सबरहद में कृषि आवंटन का ग्रामीणों ने किया विरोध, समाचार पत्र में विज्ञापन निकलने पर पता चला कि कृषि आवंटन हो रहा है:- राजदेव राजभर सामाजिक कार्यकर्ता*

*सूत्रों से खबर की कृषि आवंटन एक धनाढ्य को देने की तैयारी, ग्राम पंचायत की मिलीभगत से जबकि ग्रामसभा सबरहद में ग्राम सभा की जमीन 28% कम है नियम से कृषि पट्टा नहीं हो सकता :- प्यारे लाल राजभर भारतीय समाज पार्टी*

*आज होना है कृषि आवंटन प्रक्रिया गाटा संख्या 89 तहसील शाहगंज में*

तहसील शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद निवासी राजदेव राजभर ग्रामसभा सबरहद व भारतीय समाज पार्टी के नेता प्यारेलाल राजभर ने आरोप लगाया की ग्राम सभा में 28% जमीन पहले ही कम है उस पर कृषि आवंटन का कोई नियम नहीं है अगर कृषि आवंटन करना था तो डुग्गी पिटवानी थी । गांव वालों को खबर ही नहीं कृषि आवंटन हो रहा है हम लोगों को विज्ञापन से पता चला है की कृषि आवंटन हो रहा है सूत्रों से पता है कि किसी धनाढ्य को कृषि आवंटन दिया जा रहा है इसका हम ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं अगर इस पर भी तहसील प्रशासन नहीं जागी तो हम लोग धरना प्रदर्शन को ग्रामीण वासियों के साथ बाध्य होंगे क्योंकि खुलेआम भ्रष्टाचार रहा हूं इसमें सिर्फ पैसे के बल पर ही पट्टा किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!