29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

10 साइट इंजीनियर बर्खास्त दो पर यफ आई आर:-

10 साइट इंजीनियर बर्खास्त दो पर यफ आई आर

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के तहत आवास आवंटन की जांच नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने शुरू कराई है। नगर आयुक्त ने कार्यदाई संस्था के 10 सर्वेयर/ साइट इंजीनियर को अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिया है इसके साथ ही दो के खिलाफ लालपुर पांडेपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराइ गईं है । नगरआयुक्त की इस कार्रवाई से प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के कामकाज से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रही जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन में हुई अनियमितता की जांच कराने का निर्देश दिया है ।निर्देश के क्रम में रामपुर और गंगापुर में बन रहे आवासों की आवंटन की जांच कराई जा रही है ।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

नगर आयुक्त ने बताया सर्वेयर /साइट इंजीनियर किशन सिंह आशीष यादव पुत्र राम सकल ,करण सिंह ,आशीष यादव ,पुत्र हीरा यादव ,शुभम पटेल ,अनिल मौर्या, अभिषेक सिंह ,अभिनव पांडे, को कार्यदाई संस्था द्वारा बर्खास्त करते हैं उनकी आईडी और पासवर्ड को जप्त कर लिया गया
साथ ही एम आई एस को भी हटा दिया है इसके अलावा किशन सिंह पुत्र अशोक सिंह और आशीष यादव पुत्र हीरा यादव को गंभीर अनियमितता मिलने पर उनके खिलाफ लालपुर पांडे पुर थाने में कार्यदाई संस्था द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

अभी कई और लोग नपेंगे
नगर आयुक्त ने बताया जांच अभी जारी है जैसे जांच आगे बढ़ेगी तो अन्य लोगों की समीक्षा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। है इस संबंध में परियोजनाअधिकारी डूडा निधि वाजपेई ,और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है अपने आईडी कार्ड ,ड्रेस कोड के बिना जियो टैगिंग करने नहीं जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!