29 C
Lucknow
Monday, April 29, 2024

शाहगंज तहशील में एन्टी भूमाफिया फ्लॉप, सबरहद बाजार में करोणों रुपये की आबादी चूना भठी पर हो रही है प्लाटिंग*

*जनसुनवाई पर लगती है फर्जी रिपोर्ट,लेखपाल व तहशील प्रशासन करोणों की जमीन ,शाहगंज वाराणसी मार्ग सबरहद बाजार आबादी चुना भठ्ठी पर करवा रहे है कब्जा*

*गवाहों ने किया इनकार , कहा फर्जी रिपोर्ट लगा है मैंने कोई गवाही नही दी*

*शाहगंज तहशील में एन्टी भूमाफिया फ्लॉप, सबरहद में सपा नेता  करोणों की आबादी चूना भठी पर करवा रहे है प्लाटिंग*

*ट्विटर पर भूमाफियाओं और अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत ,जनसुनवाई पर दी जा रही है झूठी रिपोर्ट*

*योगी सरकार को कर रहे है अधिकारी व कर्मचारी  बदनाम ,जनता दरबार मे मुख्यमंत्री से करूँगा शिकायत:-शिकायत कर्ता*

शाहगंज तहशील प्रशासन ,शाहगंज वाराणसी मार्ग गाटा संख्या 922 जो 20 डिसिमिल है जो ग्राम सभा  सबरहद  के ही एक सपा नेता व भूमाफिया लोग एक दबंग भाजपा नेता की मिलीभगत से प्लाटिंग का बोर्ड लगाकर ढाई लाख रुपए फिट बेची जा रही है तहशील प्रशासन को शिकायत के बाद भी कारवाई न होने आशुतोष श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई पर 31 दिसम्बर को शिकायत की पर शिकायत कर्ता से बिना सम्पर्क किये ही गाँव के ही अख्तरुल ईमान खान,व फैसल को गवाह बनाते हुए फर्जी निस्तारण कर दिया। लोगो दवरा ये कहा जा रहा है लेखपाल संघ शाहगंज के अध्यक्ष सबरहद के लेखपाल विकास सिंह का भूमाफियाओं को जमीन कब्जा करवाते है व कोई शिकायत करता है तो फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामला रफा दफा कर देते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!